छत्तीसगढ़राज्य

प्रदेश अध्यक्ष विजय झा बोले-अनियमित,संविदा कर्मी के कोरोना में निधन होने पर राज्य सरकार का नियम लागू किया जावे;प्रदेश में 200 से ज्यादा कर्मचारी दिवंगत

रायपुर, छत्तीसगढ़ राज्य में कोरोना के भयावह स्थिति में संधर्षरत् अनेक कोरोना योद्वाओं व शासकीय सेवकों का दुखद् निधन हो गया। छत्तीसगढ़ कर्मचारी अधिकारी फेडरेशन एवं छत्तीसगढ़ प्रदेश तृतीय वर्ग शासकीय कर्मचारी संध ने लगातार 03 सूत्रीय मांग राज्य सरकार के समक्ष रखते रहा है। इसे तत्काल पूरा किया जावे। साथ अनियमित, संविदा, दैनिक वेतनभोगी कोरोना योद्वाओं को भी नियमित शासकीय सेवकों की भाॅति सुविधा प्रदान किया जाना चाहिए। मेकाहारा में दो दिन दो शासकीय सेवकों की विषम परिस्थिति में दुखद् निधन हो गया है। छत्तीसगढ़ प्रदेश तृतीय वर्ग कर्मचारी संध के प्रदेशाध्यक्ष विजय कुमार झा जिला शाखा अध्यक्ष इदरीश खाॅन ने बताया है कि प्रदेश में प्रतिदिन 10-12 की संख्या में शासकीय सेवक कोरोना से दिवंगत् हो रहे है। पूर्व में राज्य सरकार से 03 सूत्रीय मांग प्रस्तुत कर कोरोना योद्वाओं की सुरक्षा की मांग की गई थीं। जिसमें प्रमुख रूप से कोरोना योद्वाओं के दुखद् निधन होने पर बिहार, राजस्थान सरकार की भाॅति 50 लाख का बीमा, एक माह का अतिरिक्त वेतन भुगतान कर प्रोत्साहित करने, तथा पिड़ित संक्रमितों व उनके परिजनों का निःशुल्क इलाज की व्यवस्था की जावे। प्रदेश के कर्मचारी अधिकारी राज्य बनने के पूर्व 12 माह शासकीय सेवा कर 13 माह का वेतन प्राप्त करते थे, एक माह अतिरिक्त वेतन दिपावली में बोनस के लिए प्राप्त होता है। आज राज्य बनने के बाद 12 माह सेवा कर 11 माह का वेतन प्राप्त कर रहे है। एक माह का वेतन आयकर के रूप में कटौती हो रहा है। ऐसी स्थिति में कोरोना योद्वाओं को एक माह का अतिरिक्त वेतन जीवन को खतरा मोल लेने के कारण दिये जाने की मांग तर्कसंगत् है। वर्तमान् कोरोना काल पूर्व में कोरोना से दिवंगत् किसी शासकीय सेवकों के परिजनों को अनुकंपा नियुक्ति तक नहीं मिल पा रही है क्योंकि पूर्ववर्ती राज्य सरकार ने अनुकंपा नियुक्ति नियम में तृतीय श्रेणी की भर्ती पर 10 प्रतिशत् का सीमाबंधन लागू किया था, जो आज भी प्रभावशील है। रायपुर मेकाहारा में वेंटिंलेशन की संपूर्ण देखरेख व्यवस्था करने वाले ओमप्रकाश चैहान को अंत समय में वेंटिंलेशन की सुविधा न मिलने के कारण दो दिन पूर्व दुखद् निधन हो गया। इसी प्रकार कल एक संविदा लेबटैक्निशियन का निधन हो गया जो विगत् एक वर्ष से लेब में कोरोना जाॅच कर रहा है। उसे तीन माह से वेतन का भुगतान नहीं हुआ था। ऐसी स्थिति में प्रदेश में अनियमित, अस्थाई, संविदा कर्मचारी कोरोना से दिवंगत होता है, तो उसके परिवार सड़कों पर आ जायेगें। इसलिए अनियमित कोरोना योद्वाओं के निधन होने पर उनके लिए भी उक्त 03 मांगों को पूरा कर लागू करते हुए, उनके लिए भी दुखद स्थिति में प्रदेश के नियमित कर्मचारियों के लिए लागू समस्त नियम यथा अनुकंपा नियुक्ति, बीमा, मृत्यु उपादान, पेंशन, समूह बीमा योजना आदि प्रभावी किए जाने की मांग संध के प्रांतीय कार्यकारी अध्यक्ष अजय तिवारी, महामंत्री उमेश मुदलियार, संभागीय अध्यक्ष संजय शर्मा, प्रांतीय सचिव विश्वनाथ ध्रुव, दिनेश मिश्रा, रविराज पिल्ले, आलोक जाधव, नरेश वाढ़ेर, जवाहर यादव, ए.जे.नायक, डाॅ. अरूंधती परिहार, प्रदीप उपाध्याय, सतीश शर्मा, बजरंग मिश्रा, अनिल देवाॅगन, आनंद आनंद सिंह यादव, गोपाल प्रसाद साहू, मिलाप यादव, टार्जन गुप्ता, रविशंकर विश्व विद्यालय कर्मचारी संध के अध्यक्ष श्रवण सिंह ठाकुर, महासचिव प्रदीप मिश्रा आदि ने की है।

WhatsApp Image 2025-09-25 at 3.01.05 AM
mantr
96f7b88c-5c3d-4301-83e9-aa4e159339e2 (1)

[contact-form][contact-field label=”Name” type=”name” required=”true” /][contact-field label=”Email” type=”email” required=”true” /][contact-field label=”Website” type=”url” /][contact-field label=”Message” type=”textarea” /][/contact-form]

Ashish Sinha

e6e82d19-dc48-4c76-bed1-b869be56b2ea (2)

Related Articles

Back to top button
error: Content is protected !!