
आपसी समन्वय स्थापित कर अभियान को शतप्रतिशत सफल बनाये।
आपसी समन्वय स्थापित कर अभियान को शतप्रतिशत सफल बनाये, इस कार्य में लापरवाही नहीं की जाएगी बर्दास्त – कलेक्टर श्री शर्मा
बेमेतरा- कलेक्टर रणबीर शर्मा की अध्यक्षता में आज 7 फरवरी को जिला स्तरीय टॉस्क फोर्स समिति/जिला समन्वय समिति की बैठक का आयोजन कलेक्टरेट के दृष्टि सभाकक्ष में किया गया, बैठक में मुख्य चिकित्सा स्वास्थ्य अधिकारी, जिला शिक्षा अधिकारी, जिला कार्यक्रम अधिकारी, जिला जनसंपर्क अधिकारी, महिला बाल विकास विभाग, मुख्य नगर पालिका अधिकारी, जिला कार्यक्रम प्रबंधक रा.स्वा.मि. सर्विलेंस मेडिकल ऑफिसर (WHO), खण्ड चिकित्सा अधिकारी, जिला आरएमएनसीएच सलाहकार सहित संबंधित अधिकारी उपस्थित रहे। बैठक में राष्ट्रीय कृमि मुक्ति दिवस, शिशु संरक्षण माह एवं राष्ट्रीय पल्स पोलियों अभियान के आयोजन हेतु चर्चा की गई और अंतर्विभागीय समन्वय कर कार्यक्रम के सफल संचालन हेतु निर्देश दिए गए।
कलेक्टर श्री शर्मा ने 10 फरवरी 2024 को आयोजित होने वाले राष्ट्रीय कृमि मुक्ति कार्यक्रम के सफलतापूर्वक संचालन किये जाने हेतु अंतर्विभागीय समन्वय समिति की बैठक हुई जिसमें मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी डॉ. एस. चुरेन्द्र द्वारा बताया कि राष्ट्रीय कृमि मुक्ति दिवस के अवसर पर 1 से 19 वर्ष आयु वर्ग के लक्ष्यित बच्चों और किशोर/किशोरियों को एल्वेंडाजाल दवा सेवन कराया जाना है। जिले में 1 से 19 वर्ष के कुल 3 लाख 74 हज़ार 445 के बच्चों किशोर किशोरियों को सभी शासकीय/निजी/अनुदान प्राप्त स्कूलों /मदरसा/आंगनबाडी केन्द्रों एवं तकनीकी शिक्षा संस्थानों में एल्बेन्डाजॉल की दवा स्कूल शिक्षक, आंगनबाड़ी कार्यकर्ताओं एवं मितानिनों के माध्यम से दवा का सेवन कराने एवं छुटे हुए बच्चों किशोर किशोरियों को मॉप-अप दिवस 15 फरवरी 2024 को पुनः दवा सेवन कराये जाने की जानकारी दी गई। कलेक्टर ने शिक्षा विभाग, महिला बाल विकास विभाग एवं स्वास्थ्य विभाग को बेहतर समन्वय स्थापित कर कार्यक्रम की महत्ता को गंभीरता लेते हुए शतप्रतिशत बच्चों को एल्बेन्डाजॉल की दवा सेवन कराने के निर्देश दिए गए। इसके साथ ही जिलेें में आयोजित होने वाले शिशु संरक्षण माह अर्धवार्षिक विटामिन ए अनुपूरक कार्यक्रम का आयोजन 16 फरवरी से 22 मार्च 2024 तक किया जायेगा जिसके तहत जिले के 06 माह से 05 वर्ष के कुल 88 हज़ार 426 बच्चों को आयरन सिरप तथा 09 माह से 05 वर्ष तक के कुल 85 हज़ार 182 बच्चों को विटामिन ए सिरप की खुराक समस्त शासकीय स्वास्थ्य संस्थाओं, आंगनबाडी केन्द्रों एवं टीकाकरण सत्र स्थल पर निर्धारित कार्ययोजना के अनुसार नियमित टीकाकरण दिवस मंगलवार एवं शुक्रवार को स्वास्थ्य कार्यकर्ताओं, मितानिनों द्वारा दी जायेगी, अभियान के दौरान शिशु स्वास्थ्य संवर्धन से संबंधित राष्ट्रीय स्वास्थ्य कार्यक्रमों की गतिविधियों का सफल संचालन व सेवाओं की प्रदायगी का सुदृढीकरण किया जायेगा, यह सेवायें अभियान के दौरान गंभीर कुपोषित बच्चों का चिन्हांकन करते हुए उन्हें पोषण पुनर्वास केन्द्र जिला चिकित्सालय बेमेतरा में पोषण आहार की प्रदायगी सहित संक्रमण के उपचार हेतु भर्ती किया जायेगा, इसके साथ ही गर्भवती माताओं की जांच एवं बच्चों का टीकाकरण नियमित रूप से किया जायेगा। शिशु संरक्षण माह कार्यक्रम के दौरान स्वास्थ्य कार्यकर्ताओं द्वारा समस्त स्वास्थ्य सेवायें निःशुल्क प्रदाय की जावेगी। डॉ. चुरेन्द्र द्वारा बताया गया कि 03 मार्च 2024 को तीन दिवसीय राष्ट्रीय पल्स पोलियों अभियान का आयोजन किया जावेगा जिसके दौरान प्रथम दिवस पर बूथ स्तर पर शून्य से 05 वर्ष आयु के बच्चों को पोलियों की दो बूंद की खुराक पिलाकर पोलियों वायरस से प्रतिरक्षित किया जायेगा। जिसके लिए जिले में शून्य से 05 वर्ष आयुवर्ग के कुल 95862 बच्चों को पोलियों दवा की बूंद खुराक दिया जावेगा। जिसके संबंध में डब्लू एच.ओ. के सर्विलेंस मेडिकल ऑफिसर डॉ असिम खान द्वारा पावर प्वाईंट के माध्यम से कार्यक्रम के संबंध में विस्तृत जानकारी दिया गया। बैठक के समापन में कलेक्टर श्री शर्मा ने उपस्थित सभी विभाग प्रमुखों को आगामी दिवसों में आयोजित होने वाले राष्ट्रीय कार्यक्रमों व अभियान में शतप्रतिशत भागीदारी के साथ आपसी समन्वय स्थापित करते हुए कार्यक्रम व अभियान को सफल संचालित किये जाने एवं उपलब्धी शतप्रतिशत तक प्राप्त करने साथ ही कार्यक्रम के दौरान दिए जाने वाले सभी स्वास्थ्य सुविधाएं प्रत्येक लाभार्थी को प्राप्त हो एवं कार्यक्रम का व्यापक प्रचार प्रसार एवं शतत मॉनिटरिंग करने के निर्देश दिए गए।