
उपायुक्त लातेहार ने जिलावासियों से की अपील
कोरोना महामारी के भयावहता को समझें, स्वयं तथा अपने परिवारवालों के जीवन रक्षा के लिए घर पर रहें एवं स्वास्थ्य सुरक्षा सप्ताह के नियमों का पालन करें l
लोगों एवं संस्थाओं से स्वैच्छिक सहयोग प्रदान करने की अपील की
लातेहार : – उपायुक्त लातेहार अबु इमरान ने जिला वासियों से कहा कि हाल के दिनों जिला में कोरोना संक्रमित व्यक्तियों की संख्या में काफ़ी तेजी से वृद्धि हुई है l लातेहार में कोरोना से अब तक 20 व्यक्तियों की जान जा चुकी है l जिला प्रशासन के लोग कोरोना संक्रमण के रोकथाम एवं कोविड मरीजों के ईलाज से संबंधित कार्य में लगे हुये हैं l कार्य के क्रम में कई पदाधिकारी, डॉक्टर एवं कर्मी कोरोना पॉजिटिव भी हो गये हैं l जिसमें से कुछ की स्थिति गंभीर है l
*उपायुक्त लातेहार अबु इमरान ने लातेहार जिलावासियों से अपील किया है कि कोरोना महामारी की भयावहता को समझें, स्वयं तथा अपने परिवार वालों के जीवन रक्षा के लिए घर से बाहर नहीं जायें, घर पर ही रहें स्वास्थ्य सुरक्षा सप्ताह के नियमों का पूरी तरह से पालन करें l
उपायुक्त लातेहार ने कहा कि कोविड -19 महामारी के समय में विभिन्न कार्यों के लिए स्वयंसेवकों की आवश्यकता है l उन्होंने स्वैच्छिक सहयोग/सेवा प्रदान करने के लिए लोगों एवं संस्थाओं से अपील किया l उन्होंने कोरोना संक्रमित/ कोरोना संदिग्ध की मृत्यु होने पर कोविड प्रोटोकॉल के तहत उसके अंतिम संस्कार के कार्य में सहयोग हेतु लोगों से अपील किया l कोरोना मरीज को कोविड हेल्थ सेंटर तक पहुँचाने तथा गर्भवती महिला/ गंभीर बीमारी से ग्रसित व्यक्ति को अस्पताल तक पहुंचाने में सहयोग हेतु उपायुक्त ने लोगों एवं संस्थाओं से अपील किया है l उपायुक्त ने कहा कि इच्छुक नर्स तथा कंपाउंडर कोविड- 19 से सम्बंधित कार्य में स्वयंसेवक के रूप में अपनी सेवा दे सकते है l उपायुक्त ने चैरिटेबल संस्थाओं से भी सहयोग देने की अपील किया है l उन्होंने ब्लड डोनेशन से जुड़े संस्थाओं एवं आमजनों से जरुरतमंद व्यक्तियों को ब्लड उपलब्ध कराने हेतु अपील किया l साथ ही उन्होंने कोरोना संक्रमण से पूरी तरह से ठीक हो चुके व्यक्तियों से, कोरोना संक्रमित व्यक्ति के ईलाज हेतु प्लाज्मा डोनेट करने के लिए भी अपील किया है l
[contact-form][contact-field label=”Name” type=”name” required=”true” /][contact-field label=”Email” type=”email” required=”true” /][contact-field label=”Website” type=”url” /][contact-field label=”Message” type=”textarea” /][/contact-form]












