
पूर्व जिलाध्यक्ष महेन्द्र देवांगन को जिला का वरिष्ठ सलाहकार मनोनीत किया गया।
बेमेतरा – जिला देवांगन समाज की आवश्यक बैठक जिला देवांगन समाज बेमेतरा के नव निर्मित छात्रावास एवं मंगल भवन नवागढ़ रोड बेमेतरा में रखा गया था, जिसमें कार्यकारिणी का विस्तार करते हुए जिला देवांगन समाज बेमेतरा के वरिष्ठ सलाहकार के पद पर पूर्व जिलाध्यक्ष महेन्द्र देवांगन (अधिवक्ता) नवागढ़, दीपचंद देवांगन (शिक्षक) नवागढ़, डिकेन्द्र देवांगन (अधिवक्ता) बेमेतरा, रेवेन्द्र देवांगन एल्डरमेन बेमेतरा, परमानंद देवांगन (कुम्ही) बेरला आदि सभी का सर्वसम्मति से मनोनयन किया गया हैं। जिलाध्यक्ष रामेश्वर देवांगन ने कहा कि आज जिला कार्यकारिणी का सर्व सम्मति से विस्तार किया गया हैं, जिसमें अनुभवी लोगों को नया दायित्व दिया गया हैं, निश्चित ही इससे समाज को नई दिशा मिलेगी। जिला सचिव मेघराज तरार ने कहा कि पूर्व जिला पदाधिकारी जिन्होंने सक्रियता से पिछले कार्यकाल में जिला देवांगन समाज बेमेतरा का नवीन छात्रावास एवं मंगल भवन निर्माण की नींव रखकर समाज को नई सौगात दिलाई हैं, ऐसे अनुभवी लोगों को वरिष्ठ सलाहकार के पद पर समाज ने मनोनीत किया हैं। उक्त बैठक में जिलाध्यक्ष रामेश्वर देवांगन, सचिव मेघराज तरार, शेखर देवांगन, कामदेव देवांगन, गजराज देवांगन, अमृत लाल देवांगन, संतोष देवांगन, सालिक राम देवांगन, दिनेश देवांगन, राजेन्द्र देवांगन, मनीराम देवांगन, राम नाथ देवांगन, करणरूप देवांगन, मुकेश देवांगन, बालहरी देवांगन, लव सिंह देवांगन, लक्ष्मण देवांगन, भरत देवांगन, उत्तम देवांगन, रामकृष्ण देवांगन, बलदाऊ देवांगन, कपिल देवांगन, शत्रुहन देवांगन, पप्पू देवांगन, चंद्रभान देवांगन एवं महिला जिलाध्यक्ष श्रीमती श्वेता देवांगन, श्रीमती मनीषा देवांगन, श्रीमती सीमा देवांगन, श्रीमती नीता देवांगन, श्रीमती गीता देवांगन तथा जिलें के ब्लॉक बेरला, बेमेतरा, साजा, नवागढ़ के स्वजातिय जन उपस्थित थे, सभी स्वजातिय जनोँ ने नव नियुक्त पदाधिकारियों को हार्दिक बधाई एवं शुभकामनाये दी हैं।