ताजा ख़बरेंनई दिल्लीब्रेकिंग न्यूज़

दौसा तक खुला दिल्‍ली-मुंबई एक्‍सप्रेसवे, बाइक समेत कुछ वाहनों की एंट्री पर बैन

नई दिल्‍ली. दिल्ली-मुम्बई एक्सप्रेस-वे के सोहना-दौसा-लालसोट खंड पर आज से आम वाहनों की आवाजाही शुरू हो गई है. 12 फरवरी को प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने दिल्ली-मुंबई एक्सप्रेसवे के फर्स्ट फेज का शुभारंभ किया था. दिल्ली-मुंबई एक्सप्रेस-वे भारत का सबसे लंबा एक्सप्रेस-वे है. इसकी कुल लंबाई 1,386 किलोमीटर है. इसके पूरा बनने से भारत की राजधानी से देश की आर्थिक राजधानी का सफर बहुत कम समय में पूरा होगा. लेकिन, बाइक चालक इस शानदार एक्‍सप्रेस वे पर सफर का मजा नहीं ले सकेंगे. इसका कारण यह है कि इस पर कुछ वाहनों के चलने पर प्रतिबंध लगाया गया है, जिनमें बाइक भी शामिल है.

WhatsApp Image 2025-10-30 at 2.49.35 PM

दिल्ली मुंबई एक्सप्रेसवे राजस्थान, एमपी, महाराष्ट्र समेत अन्य राज्यों से होकर गुजरेगा. एक्सप्रेसवे के किनारे बनाए गए रेस्ट स्टेशंस पर स्‍थानीय खानपान की व्यवस्था होगी. दिल्ली से दौसा के बीच में बने सभी रेस्ट स्टेशंस का डिजाइन राजस्थान और हरियाणा की पारंपरिक थीम पर किया गया है. दौसा तक वाहनों की आवाजाही शुरू होने के साथ ही टोल भी शुरू हो गया है.

mantr
96f7b88c-5c3d-4301-83e9-aa4e159339e2 (1)

एक्सप्रेसवे का पहला चरण दिल्ली और जयपुर के बीच का है. इसके शुरू होने से यात्रा का समय 3.5 घंटे तक कम हो गया है. जब यह मेगा-एक्सप्रेसवे पूरी तरह चालू हो जाएगा तो दिल्ली और मुंबई के बीच सिर्फ 12 घंटों का ही फासला रहेगा, जोकि अभी तक 24 घंटे का है. उम्मीद है कि पूरा प्रोजेक्ट 2024 तक कम्पलीट हो जाएगा.

एक्‍सप्रेसवे पर नहीं चलेंगे ये साधन

दिल्‍ली-मुंबई एक्‍सप्रेसवे पर आप कोई भी साधन लेकर नहीं जा सकते. ऐसा इसलिए है क्‍योंकि इस पर कुछ वाहनों का प्रवेश भारतीय राष्‍ट्रीय राजमार्ग प्राधिकरण ने प्रतिबंधित किया है. एक्‍सप्रेसवे पर बाइक, ट्रैक्टर-ट्रॉली, घोड़ा और बैलगाड़ी नहीं चल सकेंगी. एक्‍सप्रेस वे की एंट्री पर ही इन्‍हें रोक दिया जाएगा.

ऑनलाइन चालान

दिल्‍ली-मुंबई एक्‍सप्रेसवे पर अगर आपने तय सीमा से तेज वाहन चलाया तो आप तुरंत पकड़े जाएंगे. आपका चालान ऑनलाइन ही हो जाएगा. एक्‍सप्रेस वे पर कार की गति 120, बस तथा ट्रक की 100 तथा छोटे वाहनों की गति 80 किलोमीटर प्रति घंटा रखी गई है. अगर कोई स्‍पीड लिमिट का उल्‍लंघन करेगा तो उसे चालान भुगतना होगा. एक्सप्रेस-वे के कारण दिल्ली-मुंबई से अलवर, दौसा, जयपुर, किशनगढ़, अजमेर, कोटा, उदयपुर, भोपाल, उज्जैन, इंदौर, अहमदाबाद, वडोदरा और सूरत सहित अन्य शहरों में जाना आसान तो होगा ही साथ ही समय भी बचेगा.

Pradesh Khabar

e6e82d19-dc48-4c76-bed1-b869be56b2ea (2)
WhatsApp-Image-2025-10-20-at-8.37.24-PM-1-300x280
WhatsApp-Image-2025-09-23-at-1.09.26-PM-300x300
IMG-20250923-WA0360-300x300
WhatsApp-Image-2025-09-25-at-3.01.05-AM-300x298
BackgroundEraser_20250923_132554448-1-300x298

Related Articles

Back to top button
error: Content is protected !!