छत्तीसगढ़ब्रेकिंग न्यूज़राज्यसरगुजा
		
	
	
महामाया पहाड़ पर अवैध अतिक्रमण की जांच के लिए हो रहा डोर टू डोर सर्वे
महामाया पहाड़ पर अवैध अतिक्रमण की जांच के लिए हो रहा डोर टू डोर सर्वे

प्रभा सिंह यादव/ब्यूरो चीफ/सरगुजा// कलेक्टर  संजीव कुमार झा के निर्देशन में टीम गठित कर महामाया पहाड पर हो रहे अतिक्रमण को रोकने के लिए जाँच अभियान चलाया जा रहा है।
इसी कड़ी में मंलगवार को अपर कलेक्टर  तनुजा सलाम, सहायक कलेक्टर श्वेता सुमन, एसडीएम  प्रदीप साहू, नगर निगम आयुक्त के द्वारा जाचं की गई।
डोर टू डोर सर्वे में आवश्यक दस्तावेजों की जांच की गई रही है। प्रशासनिक अधिकारियों के द्वारा व्यापक स्तर पर जांच प्रारम्भ की गई है इससे महामाया पहाड़ पर हो रहे अतिक्रमण की सही जानकारी मिल सकेगी।
			
		 
				 
							
													 
					

 
		 
							
													 
							
													 
							
													 
							
													 
							
													 
							
													









