
छितापार में मन्दिर की मूर्तियों को खंडित करने वाले आरोपी को पुलिस ने किया गिरफ्तार
बेमेतरा – पुलिस को सोमवार सुबह सूचना मिली कि ग्राम छितापार थाना बेमेतरा के सत बहनिया मंदिर प्रांगण में स्थापित मूर्तियों को अज्ञात व्यक्ति के द्वारा मंदिर से निकालकर सुखा तालाब में रख दिया गया हैं। घटना की संवेदनशीलता को देखते हुए पुलिस अधीक्षक श्रीमति भावना गुप्ता तत्काल मौके पर पहुंची और थाना प्रभारी को अपराध पंजीबद्ध कर आरोपी गिरफ्तारी हेतु निर्देश दिए। घटना के संबंध में प्रार्थी अजय निर्मलकर पिता नरेश निर्मलकर उम्र 36 वर्ष निवासी छितापार थाना बेमेतरा ने रिपोर्ट दर्ज कराया कि किसी अज्ञात व्यक्ति के द्वारा सत बहनिया मंदिर परिसर से विभिन्न देवी देवताओं की मूर्तियों को मंदिर परिसर से निकाल कर सामने सुखा तालाब में रख दिया गया हैं, जिससे कई मूर्तियां खंडित हो गई हैं, इससे हमारी धार्मिक भावनाएं आहत हुई हैं। विभिन्न देवी-देवताओं की मूर्तियों को खंडित करने से करीबन 35000 रु का नुकसानी हुआ हैं, उक्त सूचना पर अपराध क्रमांक 283/23 धारा 295 ए, 427 भादवि के तहत पंजीबद्ध कर विवेचना में लिया गया। मौके पर पंचनामा बनाकर 23 नग विभिन्न देवी देवताओं की मूर्तियों को जप्त किया गया।पुलिस अधीक्षक से निर्देश प्राप्त होने पर अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक पंकज पटेल के मार्गदर्शन में अनुविभागीय पुलिस अधिकारी मनोज तिर्की के नेतृत्व में टीम का गठन किया गया। टीम को विवेचना के दौरान ग्रामीणों एवं मुखबिर के माध्यम से जानकारी प्राप्त हुई कि विभिन्न देवी देवताओं की मूर्तियों को सोनू यादव पिता इंदर मन यादव उम्र 24 वर्ष पंडर भट्ठा थाना बेमेतरा के द्वारा मंदिर परिसर से निकालकर सुखा तालाब में रखा गया था, जिससे मूर्तियां खंडित हुई थीं। पूछताछ करने पर आरोपी ने अपना जुर्म कबूल किया और आरोपी के कब्जे से घटना में प्रयुक्त एक लोहे के हथौड़ी को वजह सबूत में जप्त किया गया। आरोपी को गिरफ्तार कर न्यायालय के समक्ष पेश किया गया, जहां से उसे न्यायिक रिमांड पर जेल दाखिल कराया गया है। उक्त कार्यवाही में थाना प्रभारी बेमेतरा अंबर सिंह, एएसआई इतवारी देहरे एवं अन्य स्टाफ की सराहनीय भूमिका रही।