छत्तीसगढ़राज्यरायपुर

मुख्यमंत्री 09 जून को चन्द्रनाहू कुर्मी समाज के सम्मेलन में होंगे शामिल

रायपुर : मुख्यमंत्री 09 जून को चन्द्रनाहू कुर्मी समाज के सम्मेलन में होंगे शामिल

WhatsApp Image 2025-10-31 at 2.58.20 PM (1)
WhatsApp-Image-2025-10-31-at-2.41.35-PM-300x300

कबीरधाम जिले को देंगे 140 करोड़ 50 लाख रूपए के विभिन्न विकास कार्यों की सौगात

प्रदेश के मुख्यमंत्री भूपेश बघेल 9 जून शुक्रवार को कबीरधाम जिले में आयोजित विभिन्न कार्यक्रमों में शामिल होंगे और कबीरधाम जिले में विकास की श्रृंखला को आगे बढ़ाते हुए 140 करोड़ 50 लाख रूपए के विभिन्न विकासमूलक कार्यों की सौगात देंगे। इन सौगातों में कुल 24 अलग-अलग विकास कार्याे का लोकार्पण और शिलान्यास शामिल हैं। जिसमें 6 कार्य लोकार्पण के है, जिनकी लागत 45 करोड़ 92 लाख 41 हजार रूपए और 18 कार्य शिलान्यास के है, जिनकी लागत 94 करोड़ 56 लाख 80 हजार रूपए है। मुख्यमंत्री बघेल के साथ कार्यक्रम में वन एवं जलवायु परिवर्तन मंत्री एवं कवर्धा विधायक मोहम्मद अकबर, पंडरिया विधायक श्रीमती ममता चन्द्राकर सहित वरिष्ठ जनप्रतिनिधि शामिल होंगे।

मुख्यमंत्री बघेल जिले के इन कार्यों का करेंगे लोकार्पण-

मुख्यमंत्री बघेल 27 करोड़ 77 लाख 73 हजार रूपए की लागत से जल आवर्धन योजना, 9 करोड़ 69 लाख 56 हजार रूपए की लागत से हाईटेक बस स्टैण्ड निर्माण एवं बाह्य विकास कार्य, 53 लाख 76 हजार रूपए की लागत से पौनी पसारी योजना 02 नग (लघु बाजार निर्माण), 1 करोड़ 34 लाख रूपए की लागत से कवर्धा में अग्निशमन केन्द्र कार्यालय भवन का निर्माण कार्य, 4 करोड़ 65 लाख रूपए की लागत से विकासखंड बोड़ला के ग्राम झलमला में शासकीय महाविद्यालय भवन का निर्माण कार्य, और 1 करोड़ 91 लाख रूपए की लागत से पोस्ट मैट्रिक आदिवासी कन्या छात्रावास चिल्फी भवन निर्माण कार्य का लोकार्पण करेंगे।

इन कार्याे का होगा शिलान्यास-

mantr
66071dc5-2d9e-4236-bea3-b3073018714b

मुख्यमंत्री बघेल 4 करोड़ 34 लाख 54 हजार रूपए की लागत से विकासखंड कुसुमघटा से बोईरकछरा मार्ग के फोंक नदी पर उच्च स्तरीय पुल पहुंचमार्ग का निर्माण कार्य, 7 करोड़ 56 लाख 84 हजार रूपए की लागत से बांटीपथरा से कुई मार्ग हाफ नदी पर उच्चस्तरीय पुल पहुंचमार्ग का निर्माण कार्य, 4 करोड़ 78 लाख 96 हजार रूपए की लागत से अमेरा से सिली मार्ग पर नीरा नदी पर उच्च स्तरीय पुलमय पहुंचमार्ग के निर्माण कार्य का शिलान्यास करेंगे। इसके साथ ही 6 करोड़ 20 लाख 70 हजार रूपए की लागत से रामपुर बरेड़ा व्यपवर्तन योजना, 43 करोड़ 81 लाख 24 हजार रूपए की लागत से कबीरधाम जिले के विकासखंड पंडरिया की हाफ नदी में व्यपवर्तन योजना का निर्माण कार्य एवं फीडर तथा रमतला जलाशय का शीर्ष कार्य, नहरों का रिमॉडलिंग कार्य एवं क्रांति जलाशय तथा देवसरा जलाशय के नहरों का रिमॉडलिंग, लाईनिंग तथा नहर विस्तारीकरण कार्य का शिलान्यास करेंगे।

इसके साथ ही वे 1 करोड़ 16 लाख 21 हजार रूपए की लागत से दुधिया माईनर का रिमाडलिंग एवं नहर विस्तारीकरण कार्य, 1 करोड़ 71 लाख 09 हजार रूपए की लागत से सरसहा जलाशय के नहर लाइनिंग कार्य, 2 करोड़ 73 लाख 51 हजार रूपए की लागत से दुल्हार जलाशय के नहर लाइनिंग कार्य, 1 करोड़ 55 लाख 18 हजार रूपए की लागत से नक्टा जलाशय के नहर लाइनिंग कार्य का शिलान्यास करेंगे। इसके साथ ही 1 करोड़ 91 लाख 52 हजार रूपए की लागत से पो. मै. पिछड़ा वर्ग बालक छात्रावास कवर्धा भवन निर्माण कार्य, 5 करोड़ 1 लाख 33 हजार रूपए की लागत से बड़ौदा से दैहानडीह मार्ग का निर्माण पुल-पुलिया सहित लंबाई 2.80 किमी का निर्माण कार्य का शिलान्यास करेंगे। इसी प्रकार वे 2 करोड़ 8 लाख 30 हजार रूपए की लागत से बीरूटोला खार से धमकी मुख्य मार्ग तक लंबाई 1.90 किमी का निर्माण कार्य, 3 करोड़ 79 लाख 15 हजार रूपए की लागत से उड़ियाखुर्द कौहारी मार्ग लंबाई 2.90 कि.मी. का निर्माण, 4 करोड़ 23 लाख 24 हजार रूपए की लागत से ग्राम चारभाठा से दुल्लापुर चरडोंगरी मार्ग लंबाई 3.30 किमी का निर्माण, 48 लाख 3 हजार रूपए की लागत से विकासखंड सहसपुर लोहारा में राजस्व कार्यलय भवन का निर्माण, 75 लाख 23 हजार रूपए की लागत से मोतिमपुर में हाईस्कूल भवन का निर्माण, 1 करोड़ 66 लाख 60 हजार रूपए की लागत से मुख्यमार्ग से राईस मिल के पास पुसेरा तक लंबाई 1.60 किमी का निर्माण और 75 लाख 23 हजार रूपए की लागत से ग्राम अचानकपुर में हाईस्कूल भवन का शिलान्यास करेंगे।

Buth ram

e6e82d19-dc48-4c76-bed1-b869be56b2ea (2)
WhatsApp-Image-2025-09-23-at-1.09.26-PM-300x300
IMG-20250923-WA0360-300x300
WhatsApp-Image-2025-09-25-at-3.01.05-AM-300x298
BackgroundEraser_20250923_132554448-1-300x298
WhatsApp Image 2025-11-23 at 11.25.59 PM

Related Articles

Back to top button
error: Content is protected !!