
अम्बिकापुर नगरनिगम क्षेत्रान्तर्गत अधिकारियों के लापरवाही से वार्डो के स्थिति खराब
हम सभी जानते है कि नगर का सौद्वयिकरण नगर निगम के द्वारा किया जाता है। लेकिन जब नगरनिगम के अधिकारी कर्मचारी ही लापरवाह हो तो नगर शहर का क्या होगा। अम्बिकापुर नगरनिगम क्षेत्रान्तर्गत अधिकारियों के लापरवाही से वार्डो के स्थिति खराब अगर आप अम्बिकापुर के किसी भी वार्ड के निवासी है। तो आप अपने घर से बाहर निकलकर आस पास गली मोहल्ले में देखगे तो आप को दिखेगा अम्बिकापुर नगरनिगम क्षेत्रान्तर्गत किसी भी वार्ड में यह हमारा वादा है कि या तो नाली बनी है पर ढ़क्कन नही लगी है कितने दिनो से साफ सफाई भी नही हुई है। आस पास अगर गली सड़क है तो कच्ची सड़क है अगर पक्की सड़क है तो उसमें हजारो गढढे हेै जिसका मरम्मत कई सालो से नही किया गया है। कई वार्डो के स्थिति तो ऐसी है जहां 15 दिन महीनों दिन तक न तो साफ सफाई कि जाती है कचरा और गंदंगी फैली रहती है।
यह पानी बिजली और सफाई के कार्य के लिए नगरनिगम के अधिकारी और कर्मचारियों के द्वारा कराया जाता है परन्तु अधिकारीयों के लापरवाही के वजह से कर्मचारी भी वार्डो में पूरे टाइम काम नही करते प्रतिदिन उनको 6 धण्टे काम करना रहता है जो कि 1 घण्टे भी वह काम पुरा काम नही करते और उनकी हाजरी बनाकर अधिकारी पैसा खा जातें है। आपको बता दे कि एक वार्ड में सभी व्यवस्थाओं को देखने के लिए अधिकारी और कर्मचारी कि डियूटी लगाई जाती है। परन्तु अधिकारी उनकी हाजरी बनाकर पैसा खा जातंे है और वार्डो की स्थिति खराब कर देते है।
अगर आपकों भी ऐसा कुछ अपने घर के आसपास महसूस होता है तो उसकी जानकारी हमें वाट्सएप नम्बर 8120191278 में अवश्य दे जिसकी जानकारी हम संबंन्धित जनप्रतिनिधि या अधिकारी तक पहुचा सकें।अधिक जानाकरी के लिए हमारे चैनल को लाइक शेयर और सबस्क्राब अवश्य करें।