
छत्तीसगढ़ताजा ख़बरेंब्रेकिंग न्यूज़राज्य
कुंआगोंदी व्यपवर्तन नहर लाईनिंग के लिए 2.27 करोड़ की स्वीकृति
रायपुर,जल संसाधन विभाग मंत्रालय द्वारा बालोद जिले के डौंडी विकासखण्ड स्थित कुंआगोंदी व्यपवर्तन की नहर लाईनिंग एवं पक्के संरचनाओं के निर्माण के लिए 2 करोड़ 27 लाख 17 हजार रूपए की प्रशासकीय स्वीकृति मुख्य अभियंता महानदी गोदावरी कछार जल संसाधन विभाग रायपुर को दी गई है। इस व्यपवर्तन के नहर लाईनिंग एवं पक्के संरचनाओं के निर्माण से 168.78 हेक्टेयर रकबे की सिंचाई में हो रही कमी को दूर कर इसकी रूपांकित सिंचाई क्षमता 276 हेक्टेयर के अनुरूप जलापूर्ति हो सकेगी।