
शराब पीकर तेज एवं खतरनाक तरीके से वाहन चलाने के मामले मे कार्यवाही!
सरगुजा : शराब पीकर तेज एवं खतरनाक तरीके से वाहन चलाने के मामले मे कार्यवाही!
सरगुजा पुलिस द्वारा जारी अभियान “ऑपरेशन विश्वास” के तहत यातायात नियमो के अवहेलना करने वाले वाहन चालकों के विरुद्ध लगातार सख़्ती से कार्यवाही की जा रही हैं, इसी क्रम मे मामले का संछिप्त विवरण इस प्रकार हैं कि दिनांक 02/06/24 कों थाना गांधीनगर पुलिस टीम द्वारा शराब भट्टी रोड़ सुभाषनगर के पास शराब पीकर खतरनाक ढंग से वाहन चलाने वाले वाहन चालकों की जांच की जा रही थी, जांच दौरान स्विफ्ट कार वाहन क्रमांक सीजी/15/डीएम /8100 का चालक वाहन कों काफी तेज एवं खतरनाक तरीके से चला रहा था जो पुलिस टीम द्वारा उपरोक्त वाहन कों रुकवाकर चालक से पूछताछ किया गया वाहन चालक द्वारा पूछताछ मे अपना नाम अभिषेक मिश्रा उम्र साकिन प्रकाश राजवाड़े उम्र 35 वर्ष साकिन गाँधी चौक गांधीनगर जिला सरगुजा का होना बताया, वाहन चालक द्वारा मौक़े पर शराब के नशे मे वाहन चलाना पाया गया जिस पर अनावेदक वाहन चालक के विरुद्ध धारा 184, 185 मोटर व्हीकल एक्ट के तहत प्रकरण दर्ज कर मामला माननीय न्यायालय के समक्ष पेश किया गया हैं।
दूसरे प्रकरण मे बुलेरो वाहन क्रमांक सीजी/15/सीपी /8469 का चालक वाहन कों काफी तेज एवं खतरनाक तरीके से चला रहा था जो पुलिस टीम द्वारा उपरोक्त वाहन कों रुकवाकर चालक से पूछताछ किया गया वाहन चालक द्वारा पूछताछ मे अपना नाम सुकेश मिंज उम्र 28 वर्ष साकिन रामनगर माणी थाना कुसमी बलरामपुर का होना बताया, वाहन चालक द्वारा मौक़े पर शराब के नशे मे वाहन चलाना पाया गया जिस पर अनावेदक वाहन चालक के विरुद्ध धारा 184, 185 मोटर व्हीकल एक्ट के तहत प्रकरण दर्ज कर मामला माननीय न्यायालय के समक्ष पेश किया गया हैं।
तीसरे प्रकरण मे मोटरसायकल वाहन क्रमांक सीजी/15/ईए /4868 का चालक वाहन कों काफी तेज एवं खतरनाक तरीके से चला रहा था जो पुलिस टीम द्वारा उपरोक्त वाहन कों रुकवाकर चालक से पूछताछ किया गया वाहन चालक द्वारा पूछताछ मे अपना नाम अजय मण्डल उम्र 24 वर्ष साकिन संतोषीनगर बरदर जिला बलरामपुर हाल मुकाम बिशुननगर सकालो गांधीनगर का होना बताया, वाहन चालक द्वारा मौक़े पर शराब के नशे मे वाहन चलाना पाया गया जिस पर अनावेदक वाहन चालक के विरुद्ध धारा 184, 185 मोटर व्हीकल एक्ट के तहत प्रकरण दर्ज कर मामला माननीय न्यायालय के समक्ष पेश किया गया हैं।
चौथे प्रकरण मे मोटरसायकल वाहन क्रमांक सीजी/10/ई/7456 का चालक वाहन कों काफी तेज एवं खतरनाक तरीके से चला रहा था जो पुलिस टीम द्वारा उपरोक्त वाहन कों रुकवाकर चालक से पूछताछ किया गया वाहन चालक द्वारा पूछताछ मे अपना नाम प्रेमशाय उम्र 23 वर्ष साकिन भगवानपुर थाना गांधीनगर का होना बताया, वाहन चालक द्वारा मौक़े पर शराब के नशे मे वाहन चलाना पाया गया जिस पर अनावेदक वाहन चालक के विरुद्ध धारा 184, 185 मोटर व्हीकल एक्ट के तहत प्रकरण दर्ज कर मामला माननीय न्यायालय के समक्ष पेश किया गया हैं।
पाचवे प्रकरण मे मोटरसायकल वाहन क्रमांक सीजी/15/सीबी/2996 का चालक वाहन कों काफी तेज एवं खतरनाक तरीके से चला रहा था जो पुलिस टीम द्वारा उपरोक्त वाहन कों रुकवाकर चालक से पूछताछ किया गया वाहन चालक द्वारा पूछताछ मे अपना नाम शिखर यादव उम्र 24 वर्ष साकिन गोधनपुर थाना गांधीनगर का होना बताया, वाहन चालक द्वारा मौक़े पर शराब के नशे मे वाहन चलाना पाया गया जिस पर अनावेदक वाहन चालक के विरुद्ध धारा 184, 185 मोटर व्हीकल एक्ट के तहत प्रकरण दर्ज कर मामला माननीय न्यायालय के समक्ष पेश किया गया हैं।
छठवे प्रकरण मे मोटरसायकल वाहन क्रमांक सीजी/15/डीटी /1857 का चालक वाहन कों काफी तेज एवं खतरनाक तरीके से चला रहा था जो पुलिस टीम द्वारा उपरोक्त वाहन कों रुकवाकर चालक से पूछताछ किया गया वाहन चालक द्वारा पूछताछ मे अपना नाम पटेल सिंह उम्र 22 वर्ष साकिन टांगपारा अजबनगर जिला सूरजपुर का होना बताया, वाहन चालक द्वारा मौक़े पर शराब के नशे मे वाहन चलाना पाया गया जिस पर अनावेदक वाहन चालक के विरुद्ध धारा 184, 185 मोटर व्हीकल एक्ट के तहत प्रकरण दर्ज कर मामला माननीय न्यायालय के समक्ष पेश किया गया हैं।पुलिस टीम द्वारा कुल 06 मामलो मे 02 नग चारपहिया वाहन एवं 04 नग दोपहिया वाहन कुल 06 वाहन चालकों के कब्जे से जप्त किया गया हैं।
सम्पूर्ण कार्यवाही मे थाना प्रभारी गांधीनगर निरीक्षक अश्वनी सिंह, उप निरीक्षक अश्वनी दीवान, प्रधान आरक्षक संतोष कश्यप, आरक्षक रविन्द्र साहू, हरिनाम सिंह शामिल रहे।