
लातेहार : उपायुक्त लातेहार ने कोविड-19 पेशेंट एन्ड मेडिकल स्टाफ मॉनिटरिंग कमिटी गठित किया
उपायुक्त ने व्हाट्सएप्प ग्रुप बना कर कोरोना मरीज को कोविड हेल्थ सेंटर में भर्ती कराने, कोविड हेल्थ सेंटर में ईलाजरत कोरोना मरीज तथा चिकित्सक, स्वास्थ्य कर्मियों से सम्बंधित मामलों पर त्वरित कारवाई हेतु अनुश्रवण एवं पर्यवेक्षण करने का निर्देश दिया
लातेहार :-उपायुक्त लातेहार अबु इमरान ने डेडिकेटेड कोविड हेल्थ सेंटर तथा सदर अस्पताल में कोरोना संक्रमित मरीजों के ईलाज तथा सम्पूर्ण जिला में कार्यरत चिकित्सक तथा स्वास्थ्य कर्मियों से सम्बंधित मामलों पर त्वरित कारवाई सुनिश्चित करने के लिए अनुश्रवण एवं पर्यवेक्षण हेतु कोविड-19 पेशेंट एन्ड मेडिकल स्टाफ मॉनिटरिंग कमिटी गठित किया है l यह कमिटी कोविड हेल्थ सेंटर राजहार में ईलाजरत कोरोना मरीज समेत अन्य सभी कोरोना मरीजों के ईलाज के लिए आवश्यक कदम उठायेगी l इस कमिटी का गठन निम्नवत किया गया है l
1. उप विकास आयुक्त लातेहार –अध्यक्ष
2. सिविल सर्जन लातेहार —-सह अध्यक्ष
3. डॉ अखिलेश्वर प्रसाद —–सचिव
4. हरेन चंद्र महतो——-सदस्य
5. डॉ सीमा रानी ———सदस्य
6. वेद प्रकाश डाटा मैनेजर आईडीएसपी——– सदस्य
उपायुक्त लातेहार श्री इमरान ने उप विकास आयुक्त को इस कमिटी के कार्य में सहयोग के लिए समाहरणालय तथा डीआरडीए से कार्मियों की प्रतिनियुक्ति करने का निर्देश दिया है l
उपायुक्त लातेहार ने इस कमिटी का व्हाट्सएप्प ग्रुप बना कर आपसी समन्वय स्थापित कर कोरोना संक्रमित मरीज को कोविड हेल्थ सेंटर में भर्ती कराने, ईलाजरत कोरोना मरीज तथा चिकित्सक, स्वास्थ्यकर्मियों से सम्बंधित मामलों पर *त्वरित कारवाई सुनिश्चित करने का निर्देश दिया है l*
उपायुक्त लातेहार ने सिविल सर्जन को कोरोना मरीजों के ईलाज कार्य में संलग्न चिकित्सक, सीएचओ तथा नर्स से जूम के माध्यम से दिंन में दो बार वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग कर मरीजों की स्थिति, ईलाज कार्य तथा ईलाज कार्य के लिए आवश्यक साधनों की उपलब्धता से अवगत होकर उन्हें आवश्यक निर्देश देने का निर्देश दिया है l
ब्यूरो चीफ झारखंड अजय सिन्हा की खास रिपोर्ट
[contact-form][contact-field label=”Name” type=”name” required=”true” /][contact-field label=”Email” type=”email” required=”true” /][contact-field label=”Website” type=”url” /][contact-field label=”Message” type=”textarea” /][/contact-form]