
टैलेंट हंट क्रिकेट एकेडमी द्वारा आयोजित क्रिकेट मैच का समापन……………
टैलेंट हंट क्रिकेट एकेडमी द्वारा आयोजित क्रिकेट मैच का समापन……………
गोपाल सिंह विद्रोही/बिश्रामपुर// विश्रामपुर कप का समापन मैच विश्रामपुर टाइटन एवं सरगुजा रॉयल्स के बीच खेला गया। यह मैच सरगुजा रॉयल्स 2 विकेट से जीत लिया। मैच के मैन ऑफ द मैच अर्श अनय रहे। बेस्ट बैट्समैन चंदन मंडल, बॉलर आयुष , की पर साईं निशांत, फील्डर अर्जुन राजवाड़े , मैन ऑफ द सीरीज अविनाश ठाकुर तथा फेयर प्ले अवार्ड टैलेंट हंट सुपर किंग विश्रामपुर को दिया। समापन समारोह में मुख्य अतिथि माननीय पारसनाथ जी राजवाड़े संसदीय सचिव छत्तीसगढ़ शासन विशिष्ट अतिथि माननीय अमित सक्सेना जनरल मैनेजर बिश्रामपुर क्षेत्र, माननीय विनीत विशाल जयसवाल जी सेक्रेटरी सरगुजा क्रिकेट संघ विशेष अतिथि दुर्गा शंकर दीक्षित , राम सिंगार यादव जी, माननीयराजेश जैन अध्यक्ष कांग्रेस स्पोर्ट्स सेल संदीप पटेल प्रशिक्षु आईपीएस, गोल्डी बग्गा , अनुप सिन्हा जी, अनुपम फिलिप जी, रामलाल सोनी , अजय नायर , अरुण गुप्ता , अजीत सिंह , डॉ प्रशांत सिंह बीएमओ सूरजपुर, रामअवतार गोयल जी, विकास तायल , नवीन तायल , धनवीर खेड़ा जी, जेआर शांडिल्य , धर्मेंद्र सिंह , , कालू जिंदल , बजरंग अग्रवाल जी, प्रदीप त्रिपाठी जी, रंजित सिंह जी, आलम जी एवं दर्शक एवं अभिभावक उपस्थित रहे। एंपायर की भूमिका में वरुण राज, हिमांशु, सौम्य केसरी, दीपक यादव, जीशान रजा, कॉमेंटेटर धीरेंद्र कुशवाह। स्कोरर स्वास्तिक केसरी व आदित्य ।
टैलेंट हंट क्रिकेट एकेडमी के आयोजक समिति रवि जायसवाल, अमित मित्तल और उग्रसेन प्रसाद केसरी। माननीय मुख्य अतिथि राजवाड़े जी ने विजेता टीम को ₹11111/-एवं कप तथा माननीय अमित सक्सेना जी ने उपविजेता टीम को ₹5001 तथा कप देकर सम्मानित किया। मुख्य अतिथि ने एकेडमी के लिए केसरी सर को ₹15000 की नेट सामग्री देने की घोषणा की। तथा जीएम साहब ने गाड़ी रोलर , बॉलिंग मशीन, पीच कवर, सामग्री रखने के लिए स्टोर रूम की मांग पर जीएम ऑफिस में बैठकर चर्चा करने के लिए एकेडमी के संचालक को आमंत्रित किया। माननीय सक्सेना साहब ने खिलाड़ियों को आशीर्वाद में कहा कि सामग्री की कमी नहीं होने दी जाएगी। सरगुजा क्रिकेट संघ के सचिव विनीत विशालजायसवाल ने टूर्नामेंट आयोजन करने वाले समिति की सराहना की उन्होंने कहा इस प्रकार के कमेंट होने से बच्चों के खेल पर अच्छा प्रभाव पड़ेगा एवं खिलाड़ी ऊपर के टूर्नामेंटों में अच्छा प्रदर्शन कर सकेंगे। सूरजपुर जिला क्रिकेट संघ के अध्यक्ष अजय नायर के हाथों जिला के होनहार खिलाड़ी सौम्य केसरी को प्रतिभा सम्मान से सम्मानित किया गया। एकेडमी की ओर से सभी अतिथियों को स्मृति चिन्ह प्रदान किया गया। अंत में केसरी सर ने सभी अतिथियों का आभार व्यक्त किया।