
बेमेतरा एसडीएम सुरुचि सिंह ने ली पोट्ठ लईका अभियान की समीक्षा बैठक
बेमेतरा – बेमेतरा एसडीएम सुश्री सुरुचि सिंह ने आज तहसील कार्यालय बेमेतरा के सभाकक्ष मे पोट्ठ लइका अभियान की समीक्षा बैठक ली। समीक्षा बैठक में पाया गया कि पोट्ठ लइका अभियान के अंतर्गत आने वाले 41.47% बच्चे कुपोषण से मुक्त हुए हैं। पोट्ठ लइका के अभियान में 184 गंभीर कुपोषित बच्चे थे और आज की स्थिति में केवल 88 बच्चे शेष हैं। मध्यम कुपोषण में लक्षित बच्चे 930 थे, अभी वर्तमान में 448 शेष हैं। कुल कुपोषित (मध्यम और गंभीर) 1114 थे, जिसमें से 462 सामान्य में आ चुके हैं। ये पोट्ठ लइका अभियान की बड़ी उपलब्धि हैं। अब लक्ष्य की बात करें तो 15 अगस्त 2023 तक शत प्रतिशत लक्षित बच्चे कुपोषण से बाहर निकालना लक्ष्य हैं। उक्त बैठक में यह भी निर्णय लिया गया कि जो बच्चे स्वास्थ्य खराब होने के कारण कुपोषण से बाहर नहीं आ पा रहे हैं उनका विशेष रूप से जांच कराने के लिए जिला चिकित्सालय बेमेतरा एवं सीएससी खंडसरा में बस से ले जाकर जांच कराया जाएगा। पोट्ठ लइका के साथ-साथ अब से C SAM अभियान भी चलाया जायेगा, जिसमें महिला बाल विकास विभाग यूनिसेफ और एम्स की भागीदारी रहेगी।