
बेमेतरा, परपोडी पुलिस ने 3 आरोपियों पर किया आबकारी एक्ट की कार्यवाही
बेमेतरा – थाना बेमेतरा, परपोडी में 30 जून को अवैध रूप से शराब पिलाने की सुविधा उपलब्ध कराने का 3 प्रकरण दर्ज कर 3 आरोपियो के विरूद्ध 36 (सी) आबकारी एक्ट के तहत कार्यावाही की गई हैं।
आरोपीगणों में अमर बघेल उम्र 22 साल साकिन कारेसरा थाना व जिला बेमेतरा, भुवन खरे उम्र 24 साल साकिन गांगपुर थाना व जिला बेमेतरा, हितेश्वर लहरे उम्र 24 साल साकिन मासुलगोंदी थाना परपोडी जिला बेमेतरा हैं।