
जिला अधिवक्ता संघ बेमेतरा के सम्मान समारोह में शामिल हुए विधायक आशीष छाबड़ा
बेमेतरा – बेमेतरा विधायक आशीष छाबड़ा जिला अधिवक्ता संघ बेमेतरा के सम्मान समारोह में मुख्य अतिथि के रूप में शामिल हुए। कार्यक्रम में जिला न्यायाधीश सहित अन्य न्यायाधीशों की भी उपस्थिति रही। कार्यक्रम में वरिष्ठ अधिवक्ता रामा पांडे, एबी गोवर्धन, पीआर देवांगन, माधव सिंह बेस, प्रभाकर पाठक, हृदय नारायण निर्वाणी, मोहित राम वर्मा वरिष्ठ अधिवक्ताओं का सम्मान किया गया। इस दौरान अधिवक्ता संघ के सदस्यों द्वारा विधायक आशीष छाबड़ा को स्मृति चिन्ह भी भेंट किया गया। कार्यक्रम को संबोधित करते हुए विधायक आशीष छाबड़ा ने कहा कि बेमेतरा अधिवक्ता संघ का पूरे भारत में सम्मानजनक स्थान हैं। यहां के अधिवक्ताओं ने अधिवक्ता व्यवसाय को एक नई ऊंचाई दी हैं तथा न्यायिक सेवा में भी चयनित होकर बेमेतरा अधिवक्ता संघ सहित पूरे जिलें को गौरवान्वित किया हैं। अधिवक्ता संघ बौद्धिक संघ माना जाता हैं, जो समाज के अंतिम तबके को भी न्याय दिलाने के लिए खड़ा होता हैं। समाज में न्याय की स्थापना के लिए अधिवक्ताओं की भूमिका महत्वपूर्ण हैं। बेमेतरा अधिवक्ता संघ द्वारा न्याय की सेवा में जो कार्य किया जा रहा हैं, वह अतुलनीय हैं। विधायक आशीष छाबड़ा ने इस अवसर पर जिला अधिवक्ता संघ बेमेतरा को 5 लाख रु विधायक निधि से दिए जाने की घोषणा की, जिससे अधिवक्ता संघ भवन की आवश्यकताएं पूरी कर सकें। कार्यक्रम का संचालन अधिवक्ता विनय कुमार सिंह ने किया तथा उद्बोधन बृजमोहन शर्मा ने दिया। कार्यक्रम को सफल बनाने में अधिवक्ता मनीष दीक्षित, गिरीश शर्मा, डिकेन देवांगन सहित अन्य अधिवक्ताओं ने योगदान दिया। इस अवसर पर वरिष्ठ पार्षद मनोज शर्मा तथा ब्लॉक कांग्रेस कमेटी अध्यक्ष लुकेश वर्मा भी उपस्थित रहें।