
एसडीएम ने किया झालम का पेट्रोल पंप सील
एसडीएम ने किया झालम का पेट्रोल पंप सील
बेमेतरा – बेमेतरा अनुविभाग अंतर्गत आने वाले ग्राम झालम में स्थित वन प्लेनेट फिलिंग स्टेशन का निरीक्षण एसडीएम बेमेतरा सुरुचि सिंह ने 5 जुलाई को अपनी टीम के साथ किया। उनके द्वारा जांच पश्चात पेट्रोल पंप को सील करने की कार्यवाही की गई। ज्ञात हो कि पेट्रोल पंप स्थित व्यपवर्तित भूमि का लगान संचालक व भूमि स्वामी अभिषेक तिवारी द्वारा विगत तीन वर्षों से भुगतान लंबित था, कई बार सूचना दिये जाने के बाद भी उनके द्वारा संतोषजनक कारण भी प्रस्तुत नहीं करने के स्थित में एसडीएम बेमेतरा के द्वारा सील करने की कार्यवाही की गई। साथ ही संचालक को डायवर्सन लगान भुगतान कर बैंक चालान की प्रति, शपथ पत्र एवं जवाब प्रस्तुत करने निर्देशित किया गया। उक्त कार्यवाही में राजस्व निरीक्षक खुमान देशमुख, पटवारी विजेंद्र वर्मा, कुंदन सिंह, अभिषेक माली एवं मेघनाथ वर्मा उपस्थित रहें। बता दे कि बेमेतरा एसडीएम द्वारा आम जनता के स्वास्थ्य व दैनिक उपयोग से जुड़े विभिन्न शासकीय कार्यालयों, अस्पतालों, निजी संस्थानों का निरीक्षण कर उचित व कड़ी कार्यवाही किया जा रहा हैं। वहीं अनुविभाग क्षेत्र के अंतर्गत अवैध खनन, संचालन, अतिक्रमण सहित अन्य सभी प्रकार के अवैध क्रियाकलापों पर बेमेतरा एसडीएम सुरुचि सिंह द्वारा लगातार कार्यवाही किया जा रहा हैं, और तो और जिला मुख्यालय (बेमेतरा शहर) के ढाबों में अवैध शराब की बिक्री पर कार्यवाही कर पुलिस व आबकारी विभाग की कार्यप्रणाली को भी उजागर कर सबके सामने ला दिया।