
CG NEWS : प्रदेश में सब कुछ हो रहा हैं सांय-सांय बंद – भूपेश बघेल
CG NEWS : प्रदेश में सब कुछ हो रहा हैं सांय-सांय बंद – भूपेश बघेल
बेमेतरा – पूर्व मुख्यमंत्री भूपेश बघेल ने गुरुवार को बेमेतरा विधानसभा क्षेत्र अंतर्गत बेरला ब्लाक के ग्राम पंचायत बारगांव पहुंच दुर्ग लोकसभा क्षेत्र के कांग्रेस प्रत्याशी राजेन्द्र साहू के पक्ष में आमसभा को संबोधित किया और जनता से वोट की अपील की। भूपेश बघेल ने बारगांव में मंच से विष्णुदेव साय सरकार पर छत्तीसगढ़ में जनहित के काम बंद करने का आरोप लगाया। बघेल ने कहा सरकार ने गौठान बंद कर दिए, गोबर खरीदी बंद कर दी, युवाओं का बेरोजगारी भत्ता बंद कर दिया, आत्मानंद स्कूल में फीस लेना शुरू कर दिया, बिजली बिल हाफ बंद कर दिया, राशन दुकान में नमक और मिट्टीतेल की कमी कर दी, छत्तीसगढ़ की भाजपा की सरकार किसान विरोधी सरकार हैं। किसानों को, स्कूल में, ग्राम पंचायत में पैसा देने का सपना दिखाया लेकिन किसी को भी पैसा नहीं दिया। श्री बघेल ने विजय बघेल पर पांच साल में एक बार भी बारगांव नहीं आने का भी आरोप लगाया। हम सभी को मिलकर इस देश के संविधान को बचाना है। जुमलेबाजी के खिलाफ जनता के मुद्दों पर चुनाव लड़ना है। कांग्रेस जनता के मुद्दों की और उनकी जरूरतों की बात कर रही है। कांग्रेस की सरकार आने पर सभी को न्याय दिलाने की बात आज केवल कांग्रेस पार्टी कर रही है।
पूर्व विधायक आशीष छाबड़ा ने सभा को संबोधित करते हुए कहा कि हमारी कांग्रेस सरकार ने छत्तीसगढ़ की आम जनता को समृद्ध बनाया, जब हम बटन दबाते थे तो किसानों के, युवाओं के, महिलाओं के, मजदूरों के खातों में पैसे जाता था, अब आप को बटन दबाना है, कांग्रेस का बटन दबाएंगे तो फिर से न्याय के दिन आएंगे। 2018 से 2023 तक प्रदेश में हमर मुखिया भूपेश बघेल के नेतृत्व में छत्तीसगढ़ में लोक कल्याणकारी सरकार पूरी संकल्पबद्धता से कार्य किया, अनेकों जनकल्याणकारी योजना बना कर प्रदेश के लोगों के जीवन स्तर में बदलाव लाने का काम किया। गाँव से लेकर शहरो तक विकास के लिए अनेकों जनकल्याणकारी योजना से गांव, गरीब और किसानों को लाभ पहुंचा, किसान हितैषी मुख्यमंत्री भूपेश बघेल ने शपथ ग्रहण करने के बाद मंत्रालय में जाकर सबसे पहले 19 लाख किसानों का लगभग 10 हजार करोड़ रूपये का कर्ज माफ किया, दूसरा वादा था की किसानों का धान का समर्थन मूल्य 2500 रूपये में खरीदेंगे, प्रदेश कांग्रेस की सरकार ने 2500 रूपयें में धान खरीदा, साथ ही 20 क्विंटल धान खरीदनें का ऐतिहासिक निर्णय कर खरीदारी भी की। किसान, महिला मजदूर, युवा सभी वर्ग बहुत खुश रहे प्रदेश के भूमिहीन किसान परिवारों को प्रतिवर्ष 7 हजार रुपए देने का काम किया। प्रदेश में गोठानों में वर्मी कम्पोस्ट का उत्पादन कराकर जैविक खाद के उपयोग को बढ़ावा देकर छत्तीसगढ़ को जैविक खेती की ओर आगे बढ़ने का मार्ग प्रशस्त किया है, गौ संरक्षण की दिशा में भी बहुत बड़ा कदम उठाया है, प्रत्येक गावों में गोठान निर्माण के साथ गौधन, गौ उत्पादों के माध्यम से आत्मनिर्भर बनने के द्वार खोलें, छत्तीसगढ़ एक मात्र राज्य जो 02 रुपए किलों की दर से गोबर खरीदी की, इससे गौ पालन करने वाले हमारे भाईयो को लाभ पहुँचा, प्रदेश में रीपा योजना से हमारे माता बहनों को घर के पास ही रोजगार मिला साथ ही उनकी आमदनी भी दोगुनी हुई, पिछले 10 सालों में प्रधानमंत्री मोदी ने देश को छलने का काम किया हैं। बेरोजगारी देश में चरम सीमा पर हो गई है, महंगाई आज देश में बढ़ती ही जा रही है, पेट्रोल के दाम भी आसमान छू रहे हैं। पूरे देश में आज किसान परेशान है, हम सभी को अपनी जिम्मेदारी और कर्तव्यों का निर्वहन पूरी निष्ठा के साथ करना है, दुर्ग लोकसभा सांसद प्रत्याशी राजेंद्र साहू को 02 नंबर पंजा छाप में बटन दबाकर प्रचण्ड मतों से जिताने की हम सभी की जवाब दारी और जिम्मेदारी हैं। पूर्व कृषि मंत्री रविन्द्र चौबे ने कहा कि लोकसभा का चुनाव चल रहा है, सात मई को मतदान करना है, मतदान सोच समझकर करें, क्योंकि यह चुनाव घोषणापत्र में शामिल योजनाओं को पूरा करने वाली कांग्रेस पार्टी और वादाखिलाफी का चोला ओढ़कर जनता को ठगने वाली भारतीय जनता पार्टी के बीच है, भारतीय जनता पार्टी ने हमेशा झूट का पुलिंदा जनता जनार्दन को पकड़ाया है। जब छत्तीसगढ़ में भूपेश बघेल की अगुवाई वाली सरकार थी तब सरकार बनने के दो घण्टे के बाद ही किसानों का कर्जा माफ किया, आज वर्तमान सरकार ने किसानों का कर्जा माफ नहीं किया बल्कि देश के उद्योगपतियों का सोलह लाख करोड़ रुपये का कर्जा माफ करने का दुस्साहस किया है। भारतीय जनता पार्टी ने गरीबों को मिलने वाले राशन में भारी कटौती की है। जब कांग्रेस की सरकार थी तब तीन सदस्यीय परिवार को 35 किलो चावल दे रही थी भाजपा की सरकार ने भारी कटौती करते हुए तीन सदस्यीय परिवार को पन्द्रह किलो को चावल देगी। यह गरीबों के साथ घोर अन्याय है, जिसका बदला जनता लोकसभा चुनाव में लेगी और केंद्र में कांग्रेस की सरकार बनेगी। इसलिए आप सभी देवतुल्य मतदाताओं से विनम्र निवेदन है कि सात तारीख को दो नम्बर में पंजा छाप पर बटन दबाकर दुर्ग लोकसभा से कांग्रेस प्रत्याशी राजेंद्र साहू को प्रचण्ड मतों से विजयी बनाए। दुर्ग लोकसभा क्षेत्र से कांग्रेस प्रत्याशी राजेंद्र साहू ने कहा कि भाजपा की कथनी और करनी में बहुत अंतर है भाजपा जो वादा करती है उससे मुकर जाती है, भारतीय जनता पार्टी की ना कोई नीति है ना ही कोई दूरगामी सोच है, अगर कांग्रेस पार्टी की केंद्र में सरकार बनी तो पूरे देश के किसानों का कर्जा माफ करेगी। छत्तीसगढ़ में जब कांग्रेस की सरकार थी तब पच्चीस सौ रुपये और छब्बीस सौ रुपये में धान खरीदी की गई बिजली बिल हाफ किया गया और बेरोजगार युवाओं को पच्चीस सौ रुपये बेरोजगारी भत्ता देने का कदम उठाया लेकिन जब भारतीय जनता की सरकार बनी तो युवाओ को मिलने वाला बेरोजगारी भत्ता मिलना बंद हो गया, मैं दो करोड़ लोगों को रोजगार देने की बात नहीं करता अगर कांग्रेस की सरकार बनी तीस लाख रिक्त पदों पर भर्ती कर युवाओं को रोजगार देगी। इसलिए मेरा आप सभी लोग से निवेदन है कि सात तारीख को दो नम्बर पर पंजा छाप में बटन दबाकर मुझे भारी मतों से विजयी बनाए। इस अवसर पर बंसी पटेल अध्यक्ष जिला कांग्रेस कमेटी बेमेतरा, रामेस्वर देवांगन अध्यक्ष ब्लाक कांग्रेस कमेटी बेरला, तोरण नायक, प्रणीश चौबे, अविनाश तिवारी, नेतराम निशाद, चंदू धीवर, कविता साहू, हीरा देवी वर्मा, शशिप्रभा गायकवाड़, विजय बघेल, राजेश दुबे, रासबिहारी कुर्रे, भारत भूषण साहू, सचिदानद मिश्रा, तखत साहू, जोगिंदर छाबड़ा, चंद्रशेखर परगनिया, बल्लू सिंह राजपूत, रवि परगनिया, मौजीराम साहू, सुनिल नामदेव, सत्रोहन साहू, भीखम साहू, किसन साहू, नेहा सुराना, सविता हिरवानी, आशीष परगनीहा, टिकेंद्र परगनिया, चेतन बंजारे, शिवा चंद्रवंशी, सूर्यप्रककाश शर्मा, रामसिंग वर्मा, लोकनाथ यादव, इंद्रचंद जैन, चेतन साहू, दाऊराम यादव, जितेन्द्र साहू, टुमन साहू, रामायण साहू, धनराज बंजारे, भागवत साहू, ऋषि साहू, माधव साहू, टीकम साहू, बलराम साहू, संतोष साहू, हरसेवक सिन्हा, ओमप्रकाश साहू, बिरेंद्र पाठक, संदीप साहू, बाबूलाल साहू, चिंता कोशले, सिद्दीक खान, पंचराम डौंडे, अजय पाण्डे, रामखिलाबन साहू, विनोद परगनिया, महावीर साहू, लक्ष्मण साहू, बाजारू यादव, राजा चौबे, राजू साहू, शुभम वर्मा, प्रतीक दुबे, ऋतिक तिवारी, मोनल सिन्हा, जितेंद्र जोशी, जेडी धीवर, किसन साहू सहित हजारों कार्यकर्ता, पदाधिकारी व क्षेत्रवासीगण उपस्थित रहें।