
प्राथमिक शाला पदमी में मनाया गया प्रवेशोत्सव
साजा – ब्लाक साजा के शा. प्राथमिक शाला पदमी में नवप्रवेशी छात्र छात्राओं का प्रवेश उत्सव बडे़ हर्षोल्लास के साथ मनाया गया।
नवप्रवेशी छात्र छात्राओं को तिलक लगाकर मिठाई खिलाकर स्कूल ड्रेस देकर सम्मान किया गया। जिसमें मुख्य अतिथि जिला शिक्षा अधिकारी अरविंद मिश्रा, विशिष्ट अतिथि बंशी पटेल कांग्रेस, अध्यक्षता सुनिती अजय पटेल जनपद सदस्य साजा, बीईओ निलेश चंद्रवंशी, स्वपनिल पटेल प्रधान पाठक, भूषण लाल देवांगन संकुल समन्वयक, मोहन दास भारती पदुमसरा प्राचार्य, संकुल प्रभारी दुखित राम राव, सहायक शिक्षकगण महावीर कुर्रे,
छत्रपाल बघेल, अधिवक्ता मणिशंकर दिवाकर बेमेतरा, पालकों व नौनिहाल प्रवेशी बच्चों के साथ उक्त कार्यक्रम सफल किया गया। उक्त कार्यक्रम में सफल संचालन
बिसेन सिंह राजदंपूत व रामेश्वर अनंत सरपंच ग्राम पंचायत पदमीपदमी द्वारा आभार व्यक्त ने किया गया। यह जानकारी अधिवक्ता प्रदेश कार्यकारिणी सदस्य मणिशंकर दिवाकर द्वारा दिया गया।












