
24 कुंडीय गायत्री यज्ञ के लिए निकाली गई भव्य कलश यात्रा
साजा – शांतिकुंज हरिद्वार के मार्गदर्शन में मां गायत्री शक्तिपीठ साजा के द्वारा 24 कुण्डीय गायत्री महायज्ञ का आयोजन नगर के दुर्गामंच पुराना बाजार चौक में आज 9 जनवरी से प्रारंभ हुआ। जिसमें आज नगर में महिलाओं ने भव्य कलश यात्रा निकाली गई, जो नगर के भाठापारा, सोनी पारा, भरतपुर, बाजार चौक, इंदिरा नगर सहित पूरे नगर का भ्रमण कर आयोजन स्थल आया। कलश यात्रा में कईहा तालाब से पूजन हेतू जल लाया गया। इस आयोजन में नगर सहित क्षेत्र के गायत्री परिवार के परिवारजक शामिल हुए।