
थाना उदयपुर द्वारा अनाचार के आरोपी को गिरफ्तार कर न्यायिक हिरासत में भेजा गया।
सरगुजा पुलिस का नाबालिग बालिकाओं सम्बन्धी अपराधों के विरुद्ध “गुंज” अभियान जारी।
थाना उदयपुर द्वारा अनाचार के आरोपी को गिरफ्तार कर न्यायिक हिरासत में भेजा गया।
पुलिस अधीक्षक सरगुजा श्रीमती भावना गुप्ता (भा.पु.से.) के निर्देशन मे अभियान “गूंज” चलाकर त्वरित कार्यवाही।
आरोपी को कटघोरा जिला कोरबा से गिरफ्तार कर की गई कार्यवाही।
प्रार्थी द्वारा थाना आकर रिपोर्ट दर्ज कराया गया कि प्रार्थी की नाबालिग लड़की घर से बिना बताए कहीं चली गई है आस-पास पता तलाश किया गया जो पता नहीं चला, मामले की संवेदनशीलता को देखते हुए तत्काल अपराध कायम कर विवेचना मे लिया गया।
पुलिस महानिरीक्षक सरगुजा रेंज अजय यादव (भा.पु.से.) के सतत मार्गदर्शन मे पुलिस अधीक्षक सरगुजा श्रीमती भावना गुप्ता (भा.पु.से.) के निर्देशन मे “गुंज” अभियान चलाकर नाबालिग को बरामद करने एवं आरोपी के खिलाफ त्वरित कार्यवाही करने हेतु दिशा निर्देश दिए गए थे, इसी क्रम मे अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक विवेक शुक्ला, नगर पुलिस अधीक्षक अखिलेश कौशिक के नेतृत्व मे थाना प्रभारी उदयपुर धीरेन्द्र नाथ दुबे एवं पुलिस टीम के द्वारा आरोपी के पता तलाश एवं गिरफ़्तारी हेतु प्रयास किया जा रहा था।
दौरान जाँच विवेचना पता चला की जामपारा कटघोरा निवासी मुकेश रजक नाबालिग लड़की को भगा कर अपने घर में रखा है, जो तत्काल पुलिस टीम द्वारा कटघोरा जिला कोरबा जाकर आरोपी के घर की घेराबंदी की गई, और आरोपी के घर से ही नाबालिग बालिका को बरामद किया गया,महिला अधिकारी के द्वारा पूछताछ करने पर नाबालिग बालिका द्वारा बताया गया कि आरोपी द्वारा शादी का झांसा देकर भगा कर पिड़िता से कई बार जबरन शारीरिक संबंध बनाया है अनाचार किया हैं जो आरोपी से घटना के संबंध में पूछताछ करने पर आरोपी द्वारा घटना कारित करना स्वीकार किया गया, जो आरोपी को गिरफ्तार कर न्यायिक अभिरक्षा मे भेजा गया है।
संपूर्ण कार्यवाही में थाना प्रभारी उदयपुर धीरेंद्र नाथ दुबे, महिला आरक्षक सुनीति राजवाड़े, आरक्षक देवनारायण सिंह,अनुराग शुक्ला एवं नगर सैनिक अपीकेश्वर दास शामिल रहे।