
भारतीय रेलवे ने बनाया दुनिया का सबसे ऊँचा पुल, बादलों के ऊपर से गुजरेगी ट्रेन। ये रेलवे की तरफ से ।
भारतीय रेलवे ने बनाया दुनिया का सबसे ऊँचा पुल, बादलों के ऊपर से गुजरेगी ट्रेन। ये रेलवे की तरफ से
भारतीय रेलवे ने बनाया दुनिया का सबसे ऊँचा पुल, बादलों के ऊपर से गुजरेगी ट्रेन,
आलिशान नज़ारा देखने ही लोग कहेंगे OMG
रिपोर्टर अमन गोस्वामी मो 9140484490 दोस्तो बहुत जल्दी ही आपका सफर और भी खूबसूरत बनने वाला है । उस सफर के दौरान आपको लगेगा आप सपनो की दुनिया में है लेकिन आपको बता दे वो कोई सपना नही हकीकत होगा । बहुत जल्दी ही आप सब करने वाले है बदलो के ऊपर सैर।ये सफर आप जिन्दगी भर नही भूलेंगे इस दौरान आप को लगेगा आप पता नही कौन सी दुनिया में आ गये हो .आसपास का खुबसूरत नज़ारा आपके मन को मोह लेगा और आप बार बार इस सफर पर जाने का इंतज़ार करोगे .
दुनिया का सबसे ऊंचा ब्रिज जम्मू-कश्मीर के चिनाब नदी पर बन रहा है. ‘चिनाब ब्रिज’ नाम से मशहूर यह ब्रिज दिसंबर 2022 तक रेल यातायात के लिए चालू हो सकता है.उससे पहले केंद्रीय रेल मंत्री अश्विनी वैष्णव ने सोमवार को अपने ट्विटर हैंडल से इस ब्रिज की एक तस्वीर शेयर की है. केंद्रीय मंत्री ने तस्वीर शेयर करते हुए कैप्शन लिखा, ‘बादलों के ऊपर दुनिया का सबसे ऊंचा आर्क चिनाब ब्रिज.’तस्वीर में देखा जा सकता है कि इस ब्रिज की ऊंचाई इतनी है कि बादल उसके नीचे आ गए हैं.
चिनाब नदी पर बने इस ब्रिज की ऊंचाई नदी के तल से 359 मीटर है. पुल को जम्मू-कश्मीर के रियासी जिले में कटरा-बनिहाल रेल खंड पर 27949 करोड़ रुपये की लागत से बनाया जा रहा
पुल को मुख्य मेहराब के साथ 1315 मीटर लंबा बनाने के लिए डिजाइन किया गया है. इस ब्रिज का निर्माण कोंकण रेलवे कॉरपोरेशन लिमिटेड (KRCL) उधमपुर-श्रीनगर-बारामूला रेल लिंक (USBRL) परियोजना के तहत किया गया है.
यह घाटी को देश के बाकी हिस्सों को रेलवे के माध्यम से जोड़ेगा.बता दें इस खास ब्रिज की एक और सबसे महत्वपूर्ण तकनीकी विशेषता यह है कि जिस स्ट्रक्चरल स्टील से ब्रिज बनाया गया है वह माइनस 10 डिग्री सेल्सियस से 40 डिग्री सेल्सियस तक के तापमान को झेल सकता है. मतलब जम्मू-कश्मीर के मौसम का इस ब्रिज पर कोई प्रभाव नहीं पड़ेगा और ब्रिज बिना किसी कठिनाई के चलता रहेगा












