
3 कोचियों से 50 पौवा देशी शराब जप्त
बेमेतरा – पुलिस अधीक्षक श्रीमती भावना गुप्ता के निर्देशन एवं अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक पंकज पटेल, डीएसपी श्रीमती कौशिल्या साहू के मार्गदर्शन में अवैध शराब, जुआ, सट्टा, गांजा पर लगातार कार्यवाही की जा रही हैं, जिसके तहत 14 जुलाई को थाना नांदघाट के ग्राम कुरा, एरमशाही, खैरा में अवैध रूप से शराब रख कर बिक्री करने का 3 प्रकरण दर्ज कर 3 आरोपियों जोगेन्दर घृतलहरे पिता रूपचंद घृतलहरे उम्र 35 साल साकिन कुरा, युगल किशोर साहू पिता राजकुमार साहू उम्र 38 साल साकिन एरमशाही, डोमन निषाद पिता शिवकुमार निषाद उम्र 19 साल साकिन अकोली के विरूद्ध धारा 34 (1) आबकारी एक्ट के तहत अपराध पंजीबद्ध कर विधिवत वैधानिक कार्यवाही किया गया हैं। अलग-अलग तीन प्रकरणों में कुल जुमला 50 पौवा देशी प्लेन/मसाला शराब कीमती 5050 रूपये, बिक्री रकम 2990 रूपये कुल जुमला 8040 रूपये जप्त कर कार्यावाही किया गया हैं। उपरोक्त कार्यवाही थाना नांदघाट प्रभारी निरीक्षक जेपी सिदार, सउनि उदल टाण्डेकर, प्रधान आरक्षक आनंद कुर्रे, ललित केरकेट्टा, आरक्षक देवनारायण साहू, सुरेश सोनकर, सुरेश साहू, विरेन्द्र चंद्रवंशी एवं अन्य थाना स्टाफ की सराहनीय भुमिका रही।












