
फरार स्थायी वारंटी गिरफ्तार
बेमेतरा – पुलिस अधीक्षक श्रीमती भावना गुप्ता के निर्देशन एवं अति.पुलिस अधीक्षक पंकज पटेल, एसडीओपी बेरला तेजराम पटेल, एसडीओपी बेमेतरा राजेश कुमार झा, डीएसपी श्रीमती कौशिल्या साहू के मार्गदर्शन में बेमेतरा पुलिस द्वारा स्थायी वारंटियो को पकड़ने हेतु ऑपरेशन ईगल अभियान चलाया जा रहा हैैं, जिसके तहत बेमेतरा पुलिस के द्वारा न्यायिक मजिस्ट्रेट न्यायालय के प्रकरण क्रमांक 956/09, धारा 403 भादवि में फरार चल रहें स्थायी वारंटी संदीप कुमार पिता मदन लाल सोनवानी उम्र 29 साल साकिन टिकरापारा रायपुर को मुखबिर की सूचना पर पकड़ा गया। उपरोक्त वारंटी को न्यायालय में पेश किया गया हैं।उक्त कार्यवाही थाना बेरला प्रभारी विवेक पाटले, प्रधान आरक्षक अशोक तिर्की, आरक्षक विजय दिवाकर एवं अन्य स्टाफ की सराहनीय भुमिका रही।