
Surjpur News: चौथे ओपन नेशनल ताइक्वांडो चैम्पियनशीप में शामिल होंगे जिले के बच्चें।
चौथे ओपन नेशनल ताइक्वांडो चैम्पियनशीप में शामिल होंगे जिले के बच्चें
गोपाल सिंह विद्रोही प्रदेश ख़बर प्रमुख छत्तीसगढ़ सूरजपुर/27 दिसम्बर 2021/चौथे ओपन नेशनल ताइक्वांडो चैम्पियनशिप 2021 का आयोजन 29 से 31 दिसंबर 2021 तक जिला अनुपपुर के कोतमा में किया जा रहा है। जिसमें पूरे देश के अलग-अलग राज्यों से बच्चे शामिल होगें, जिसमें सूरजपुर जिले के अय्यप्पा ग्राउंड बिश्रामपुर में प्रशिक्षण प्राप्त करने वाले बच्चे भी शामिल होगें। जिनके साथ प्रशिक्षक श्री मदेश्वर कुमार रवि राजू 2 डान ब्लेक बेल्ट भी साथ में जा रहे है। इसी सिलसिले में प्रशिक्षक राजू के साथ बच्चों के अभिभावक संयुक्त जिला कार्यालय कलेक्टर कक्ष में बच्चें उनसे मुलकात करने पहुंचे। कलेक्टर डॉ. गौरव सिंह ने बच्चों से सौजन्य मुलाकात की। उन्होंने सभी बच्चों की हौसला अफजाई करते हुए उन्हें जीत कर आने हेतु शुभकामनाएं और आशीर्वाद दिया। इस अवसर पर कलेक्टर सभी बच्चों से बहुत ही आत्मीयता और प्रेम से मिले। इसमें भाग लेने के लिए अलग-अलग आयु वर्ग के 45 बच्चो का चयन किया गया है।
Surjpur News: हेल्प ऑन व्हील्स के तहत जरूरतमंदों को कंबल ग्रामीण क्षेत्रों में भी किया जा रहा वितरण।
Surjpur News: कड़ी दर कड़ी बढ़े रहे सहयोग के लिए हाथ
Surjpur News: 31 दिसम्बर को होगा प्लेसमेन्ट कैम्प का आयोजन।
Surjpur News: डॉ. राजश्री सिंह महिला चिकित्सक पर की गई कार्यवाही।
Surjpur News: जिला चिकित्सायल में रेडियोलॉजिस्ट की हुई नियुक्ति।