
कोण्डा गांवछत्तीसगढ़ताजा ख़बरेंब्रेकिंग न्यूज़
नक्सलियों ने माइंस में वाहन लगाने वालों को चेतावनी देते हुए लगाया बैनर
कोंडागांव। मर्दापाल थाना क्षेत्र से लगभग 500 मीटर दूरी पर ग्राम रानापाल हाई स्कूल जाने वाले मार्ग पर पेड़ में नक्सलियों के पूर्वी बस्तर डिविजनल के द्वारा नक्सली बैनर लगाया गया है। नक्सली बैनर में नक्सलियों ने निकों माइंस कंपनी की दलाली करने वालों एवं माइंस में वाहन लगाने वालों को सावधान रहने की चेतावनी देते देते हुए बैनर लगाया गया है। नारायणपुर जिले में हाल में हुई भाजपा जिला उपाध्यक्ष सागर साहू को दी गई मौत की सजा का भी जिक्र है। वहीं बैधराज, कोमल मांझी, हरि मांझी को निको कंपनी के साथ मिलकर दलाली करने का आरोप लगाते हुए जनता के सामने आकर माफी मांगने की बात का उल्लेख किया गया। नक्सली बैनर से मर्दापाल क्षेत्र के गांव में दहशत व्याप्त है।