
खम्हरिया एम की सड़क में खतरनाक गड्ढे दुर्घटना को कर रहें आमंत्रित, हादसों के इन्तजार में प्रशासन
जोखिम भरा गड्ढे होने से बड़ी हादसे की संभावना, जिम्मेदार अधिकार नही ले सुध
बेमेतरा – जिलें के ब्लॉक बेरला क्षेत्र के अंचल में सड़क की गड्ढे को लेकर सवालिया खड़ा हो रहा हैं। जिस पर जिम्मेदार अधिकारी की ओर से किसी प्रकार का कोई संज्ञान नहीं लिया जा रहा हैं और तो और संरक्षण प्रदान कर भ्रष्टाचार को बढ़ावा दिया जाता हैं। इसका प्रत्यक्ष प्रमाण ब्लॉक बेरला के ग्राम खम्हरिया एम में देखा जा सकता हैं, जहां पर प्रधानमंत्री ग्राम सड़क योजना के अंतर्गत मोहभट्ठा से भेड़नी तक सड़क निर्माण किया गया हैं। सड़क की दुर्दशा व गुणवत्ता को लेकर क्षेत्र में सुर्खियों में हैं। सड़क ठेकेदार द्वारा मरम्मत व संधारण के नाम पर खानापूर्ति किया गया है, सड़क की मरम्मत के नाम पर रोना रो रहा है। बता दें कि खम्हरिया एम के सड़कों में बड़े बड़े गड्ढे हैं, जिनसे कभी भी बड़ी दुर्घटना हो सकती हैं। जिससे एक खुशहाल परिवार पर दुखों का पहाड़ टूट जाएंगे।
महतारी एक्सप्रेस व स्कूल बसों को प्रभावित कर रहें जर्जर सड़क – आपको बता दें कि ग्राम खम्हरिया के नजदीकी क्षेत्र देवरबीजा में उप तहसील, पुलिस चौंकी, सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र, शासकीय प्राथमिक शाला से शासकीय उच्चत्तर माध्यमिक विद्यालय, जिला सहकारी समिति केंद्रीय बैंक सहित अन्य कार्यों के लिए देवरबीजा से आना जाना ग्रामीणों को लगा रहता हैं। वहीं यह जर्जर सड़कों की गड्ढे जो दुर्घटनाओं को आमंत्रित कर रहे हैं। वहीं स्कूल व हॉस्पिटल वाहनों को प्रतिदिन आना जाना लगा रहता हैं, जो कि सबसे ज्यादा प्रभावित हो रहें है, साथ ही दुर्घटना के भी शिकार हो रहें हैं, लोगों को जोखिम भरी सड़क पर आवागमन करना पड़ रहा हैैं। सरकार व प्रशासन आम जनता की समस्याओं को देख कर उन्हें सुविधा देने के लिए सड़क आदि का निर्माण कराती हैं, मगर अधिकारीयों व ठेकेदारों की आपसी साँठगाँठ से कार्यों को घटिया व निम्न स्तर का बना कर अपना रोटी सेंक लिया जाता हैं, जबकि आम जनता की समस्या ज्यो की त्यो ही बनी रहती हैं या और उससे बदतर हो जाती हैं। वहीं जिम्मेदार अधिकारी इस ओर सुध नहीं ले रहें हैं।