
अयोध्या से पैदल निकला युवक रावण के देश जाने को
विश्रामपुर वासियों ने किया आत्मीय स्वागत
गोपाल सिंह विद्रोही/ विश्रामपुर – बिश्रामपुर राम जन्मभूमि अयोध्या से रावण की नगरी श्रीलंका पैदल यात्रा की मनसा रखकर घर से निकले उत्साही युवा सोमेंद्र सिंह राठौर बिश्रामपुर पहुंचे जहां नगर वासियों ने उन्हें स्वागत कर उत्साह बढ़ाया।
जानकारी के अनुसार समरेंद्र सिंह राठौड़ आत्मज राजेंद्र प्रसाद सिंह राठौड़ मां तारिता सिंह निवासी कनक भवन अयोध्या उत्तर प्रदेश ऐसे तो अपने माता-पिता के तीन संतानों में से है एक छोटा भाई और एक बहन भी है भगवान श्री राम की जन्मभूमि अयोध्या से रावण के देश श्रीलंका का पैदल भ्रमण कर रामायण काल की धार्मिक कालखंड को गरीबी से जानने के लिए पैदल ही रवाना हो गया। प्रभु श्रीराम की भक्ति में मदहोश उत्साही युवा समरेंद्र सिंह राठौर अयोध्या से श्रीलंका तक का सफर तय स्थलों को सहेजने के लिए पैदल ही निकला है। राम वन गमन पथ पर चलते हुए युवा ऐसे में अयोध्या से लेकर श्रीलंका समरेंद्र सिंह राठौर आज बिश्रामपुर दक्षिण मुखी हनुमान मंदिर एवं गौरी शंकर मंदिर विश्रामपुर पहुंचा जहां विजय शर्मा विष्णु अग्रवाल भोला महाराज सुमित मित्तल आदि ने स्वागत किया।
उत्साही युवक समरेंद्र ने कहा कि अब तक अयोध्या से लेकर श्रीलंका तक भगवान दो हजार किलोमीटर की दूरी तय राम जिस मार्ग से गुजरे थे उसी मार्ग कर ली है। समरेंद्र का मानना है कि पर पैदल चलने का संकल्प यात्रा में कोई कठिनाई नहीं आई है।
लोग बहुत ही स्नेह से आशीर्वाद प्रदान कर रहे हैं।