
पत्रकार पर किया गया झूठा प्रकरण आज एक बार फिर झूठा प्रकरण दर्ज कर दो पत्रकारों को भेजा गया जेल…..
पत्रकार पर किया गया झूठा प्रकरण आज एक बार फिर झूठा प्रकरण दर्ज कर दो पत्रकारों को भेजा गया जेल
मिली जानकारी के अनुसार शिवरीनारायण थाना के अंतर्गत आने वाले ग्राम रिंगनी निवासी सत्यनारायण यादव के द्वारा रिपोर्ट दर्ज कराया गया कि पुलिस का आदमी बनकर गांजा बेचता है कहकर रूपय वसूल कर रहा था गांजा बेचने के नाम पर उनके द्वारा ₹50000 की मांग की जा रही थी यह सोचने वाली बात यह है कि यदि वह व्यक्ति 34 पुलिया रखता और पीने वाला होता 234 पुरिया के एवज में ₹50000 क्यों देता इससे शक पैदा होता है की सत्यनारायण यादव वास्तव में एक गांजा तस्कर है जो गांजे की बिक्री करता है पकड़े गए पत्रकारों में पहलाद साहू जांजगीर निवासी वाह नरोत्तम बघेल निवासी सुकली को अवैध वसूली करते पकड़ा गया रामनारायण यादव प्रार्थी की रिपोर्ट पर अपराध क्रमांक 2 34 / 2021 धारा 420 384 34 भादवी कायम कर विवेचना में लिया गया आरोपी प्रहलाद साहू पिता रंगनाथ साहू निवासी जांजगीर वार्ड क्रमांक 1 चंदनिया पारा नरोत्तम बघेल पिता हरिदयाल बघेल निवासी सुकली थाना जांजगीर को विधिवत गिरफ्तार कर न्यायिक रिमांड पर जेल भेजा गया संपूर्ण कार्यवाही में निरीक्षक एम एल शर्मा थाना प्रभारी शिवनारायण संतोष उपाध्याय 718 सुरेंद्र सिंह 317 विकास शर्मा 96 नितिन द्विवेदी 650 श्रीकांत सिंह 415 पुष्पेंद्र सिंह सैनिक 84 शिव साहू का विशेष योगदान रहा लेकिन सोचने वाली बात यह है कि सिर्फ दो चार पुड़िया के लिए क्या कोई व्यक्ति बारह हजार दे सकता है यदि सत्यनारायण यादव गांजा नहीं बेचता तो कार्रवाई सही है लेकिन यदि सत्यनारायण यादव गांजा बेचता है तो उस पर भी कार्रवाई करनी चाहिए थी
जांजगीर चांपा से आनंद केवट की रिपोर्ट….