
फसल का उचित मूल्य मिलने से किसानों की कृषि कार्य में बढ़ी रूचि – रविंद्र चौबे
सहकारिता मंत्री श्री चौबे ने किया सहकारिता केंद्रीय बैंक देवकर के नवीन भवन का भूमिपूजन
बेमेतरा – स्कूल शिक्षा, सहकारिता मंत्री रविंद्र चौबे ने मंगलवार को देवकर में ज़िला सहकारिता केंद्रीय बैंक के नवीन भवन का भूमि पूजन किया। इस अवसर पर अध्यक्ष ज़िला सहकारी केंद्रीय बैंक दुर्ग राजेंद्र साहू ने कार्यक्रम की अध्यक्षता की। विशिष्ट अतिथि अध्यक्ष नगर पंचायत श्रीमती जात्री बिहारी साहू, अध्यक्ष सेवा सहकारी समिति देवकर, जनप्रतिनिधि, संगठन पदाधिकारी, कृषक और गणमान्य नागरिक उपस्थित थे।
सहकारिता मंत्री रविंद्र चौबे ने कहा कि राज्य सरकार हर वर्ग के साथ किसानों के लिए कई लाभकारी योजनायें संचालित कर रही हैं। किसानों की कर्जा माफ़ी से लेकर सरकार किसानों को उनके फसल का उचित दाम भी दे रहे हैं। जिससे किसानों की कृषि कार्य में और रूचि बढ़ी हैं। सहकारिता बैंक भी किसानों को ऋण देने का काम कर रही हैं। गोधन न्याय योजना से ग्रामीणों और किसानों की जेब में पैसा आया हैं। उन्होंने किसानों से बातचीत करते हुए कहा कि इन पाँच सालों में सरकार ने कई हितकारी योजनाए चलाई हैं, जिसका लाभ हितग्राहियों को मिल रहा हैं। नये सहकारी केंद्रीय बैंक भवन बन जाने से ग्रामीण और किसानों को काफ़ी सुविधा होगी।