
सरकारी कागजों तक सीमित रहा नल जल योजना का कार्य 2 साल बाद भी पूर्ण नहीं हुआ कार्य।
खिरसिन्दुर नागेश/छत्तीसगढ़/ गरियाबंद जिला देवभोग विकासखंड अंतर्गत ग्रामपंचायत माहुलकोट के आश्रित ग्राम डोंगरीगुड़ा मे 2 साल से नल जल योजना का कार्य प्रारंभ कर चुके हैं परंतु आज प्रयन्त तक सभी के घरों में पानी नहीं पूछ पा रही है वजह ठेकेदार के लापरवाह और घटिया कार्य के कारण है कार्य को स्वास्थ्य विभाग एवं एच पी ई विभाग द्वारा एजेंसी को दिया गया है एजेंसी के द्वारा 2 साल हो गया कार्य को अभी तक पूर्ण नहीं किया है गांव में दो पानी टंकी टावर बना लिया गया है परंतु उसमें से एक ही टंकी में पाइप जोड़ा गया है और एक टंकी में पाइप तक बिछाया नहीं गया है जिस वजह से एक ही टंकी से पानी पूरे गांव में सप्लाई होने के कारण गांव के प्रत्येक घर तक पानी पहुंचना मुश्किल हो जाता है कुछ घरों में नाल कनेक्शन ही दिया नहीं गया है परंतु हितग्राहियों से एजेंसी द्वारा आधार कार्ड व हस्ताक्षर ले लिया गया है और अभी कार्य को ध्यान भी नहीं दे रहे हैं इसकी जांच कोई शासन प्रशासन तक भी नहीं किया जा रहा है । शासन द्वारा करोड़ों रुपया का लागत देकर घर-घर तक पानी पहुंचाने का मकसद उक्त विभागीय अधिकारी एवं एजेंसी द्वारा कागज पर ही कार्य कर रहे हैं।