
अग्निवीर जवान का नगर आगमन पर मंत्री रविंद्र चौबे की ओर से शाल श्रीफल भेंटकर किया स्वागत सम्मान
साजा – नगर के वार्ड नंबर 8 के निवासी पोषण पिता शंकर लाल यादव का चयन पहले अग्निवीर सैनिक के रूप में 6 माह पूर्व हुआ था, ज्ञात हो की पोषण साजा अंचल से पहले युवा हैं, जिनका चयन हुआ। शुरू से मन में सेना में भरती होकर देश सेवा का जज्बा रखने वाले पोषण यादव ने नगर के पूर्व सैनिकों के द्वारा संचालित शौर्य डिफेंस एकेडमी के माध्यम से अपनी शुरवात किया था और उनका चयन हुआ। सेना भर्ती में जाने के बाद 6 माह बीतने के बाद पोषण जब छुट्टी में गृह नगर पहुंचे, तो इष्ट मित्रों सहित नगरवासियों ने डीजे व राष्ट्र भक्ति गीतों के साथ जुलूस निकाल हाथो में तिरंगा ध्वज ले पोषण यादव को सम्मान के साथ घर पहुंचाया। जहां माता पिता परिजनो नगर के नागरिकों ने पोषण का तिलक लगाकर पुष्प माला पहना आरती उतार स्वागत किया। घर पहुंचकर पोषण यादव ने सैनिक अंदाज में माता पिता को सलामी दे अपनी टोपी पिता शंकर यादव के सर पर पहनाया, यह वाक्या देख माता पिता सहित उपस्थित लोगो के आंखो में खुशी के आंसू छलकने लगे, वही पोषण ने अपनी सैनिक बनने के पीछे माता का सबसे बड़ा आशीर्वाद और श्रेय बताया। सैनिक पोषण यादव के आगमन पर साजा समिति अध्यक्ष कृष्णा राठी ने छत्तीसगढ़ शासन के केबिनेट मंत्री व क्षेत्रीय विधायक रविंद्र चौबे की ओर से शाल श्रीफल भेंटकर उनका सम्मान किया।