
बच्चें अपने पालकों को मतदान का महत्व बताते हुये उन्हें मतदान करने के करें प्रेरित – एल्मा
स्वीप नोडल अधिकारी एवं केम्पस एम्बेसडर को दिया गया प्रशिक्षण
कलेक्टर एवं ज़िला निर्वाचन ने किया जिज्ञासा, समस्या का समाधान
बेमेतरा – जिलें के महाविद्यालयों में नियुक्त स्वीप नोडल अधिकारी एवं केम्पस एम्बेसडर की बैठक, सह कार्यशाला आज जिला कार्यालय के दिशा सभाकक्ष में आयोजित हुई। जिसमें कलेक्टर एवं जिला निर्वाचन अधिकारीए पीएस एल्मा ने मतदाता सूची के पुनरीक्षण कार्य में 1 अक्टूबर 2023 को 18 वर्ष की आयु पूर्ण करने वाले सभी युवाओं को अपना नाम मतदाता सूची में दर्ज कराने तथा मतदान करने के लिए प्रेरित किया। इस दौरान केम्पस एम्बेसडरों द्वारा पूछे गये प्रश्नों का जवाब देते हुये कलेक्टर ने उन्हे लोकतंत्र के इस महत्वपूर्ण अभियान में अपनी जिम्मेदारी निभाने की अपील की।
कलेक्टर एवं जिला निर्वाचन अधिकारी पीएस एल्मा ने कहा कि भारत निर्वाचन आयोग द्वारा मतदाता सूची में नाम दर्ज कराने हेतु 01 अक्टूबर 2023 की अर्हता तिथि निर्धारित की हैए इसकी जानकारी सभी पात्र युवाओं को दी जावेंए ताकि एक भी पात्र मतदाता न छूटे। उन्होनें बताया कि मृत मतदाताओं के नाम विलोपन हेतु फार्म-07 एवं मतदाता सूची में किसी भी प्रकार की त्रुटि को सुधारने के लिए फार्म-8 आफलाईन अथवा ऑनलाइन वोटर हेल्पलाइन एवं बीएलओ एप के माध्यम से भरा जा सकता हैं।
कलेक्टर एवं जिला निर्वाचन अधिकारी पदुम सिंह एल्मा ने बैठक में मतदाता जागरूकता कार्यक्रम के लिए आवश्यक दिशा निर्देश दिए। उन्होंने कहा यह अच्छी सेवा हैं।आप मतदाताओं को मतदान करने जागरूक करें। उन्होंने शत प्रतिशत मतदान का लक्ष्य, मतदान में युवा, महिला, श्रमिक सहित सभी वर्ग की भागीदारी बढ़ाने आदि की जानकारी दी गई। कलेक्टर ने कैंपस एंबेसडर एवं कैंपस नोडल अधिकारी के कार्यों को बताया तथा सभी कैंपस एम्बेसडर किसी भी राजनीतिक दल से प्रेरित न हो, इसका विशेष ध्यान रखने कहा। बैठक में महाविद्यालयों के नोडल प्राध्यापक एवं कैम्पस एम्बेसडर ने मतदाता जागरूकता अभियान के तहत शत प्रतिशत मतदान कराने हेतु सभी ने शपथ ली।
कलेक्टर एल्मा ने कहा कि लोकतंत्र में सभी को मतदान का संवैधानिक अधिकार दिया गया हैए जिसका उपयोग स्वविवेक एवं स्वतंत्र रूप से सभी मतदाताओं को करना चाहिये इसके लिए समाज के सभी वर्गो को प्रेरित किया जाये तथा बच्चे अपने पालकों को मतदान का महत्व बताते हुये उन्हे मतदान करने के लिए भेजे। निर्वाचन आयोग ने विधानसभा आम निर्वाचन 2023 को “चुनई तिहार” के रूप में मनाने का निर्णय लिया है। जिसमें सभी को अपनी भागीदारी निभानी चाहिये। आयोग द्वारा मतदाता जंक्षन साप्ताहिक रेडियो कार्यक्रम भी प्रसारित किया जाता है जिसे यू.ट्यूब के माध्यम से सुनकर युवा प्रेरणा ले सकते है।
बैठक में जिला पंचायत के मुख्य कार्यपालन अधिकारी एवं स्वीप नोडल अधिकारी श्रीमती लीना कमलेश मंडावी ने कहा कि स्वीप के तहत जिलें के सभी शिक्षण संस्थानों में मतदाता जागरूकता कार्यक्रम आयोजित किया जा रहा, जिसे गति प्रदान करते हुये विस्तारित किया जाना हैं, ताकि पुनरीक्षण कार्यक्रम की जानकारी हर नागरिक तक पहुंच सके एवं सभी पात्र मतदाताओं के नाम मतदाता सूची में दर्ज कराया जा सकें। उन्होनें महाविद्यालयों में भराये गये फार्म-6 संबंधित तहसील कार्यालय में निर्वाचक, सहायक निर्वाचक रजिस्ट्रीकरण अधिकारी के पास 31 अगस्त 2023 के पूर्व जमा कराने हेतु स्वीप नोडल अधिकारियों को निर्देषित किया। बैठक में कैम्पेस एम्बेसडर विद्यार्थियों ने परिचय देते हुये महाविद्यालयो में चलाये जा रहे मतदाता जागरूकता कार्यक्रम की जानकारी दी तथा अपनी बाते रखी। प्रशिक्षण में अपर कलेक्टर सीएल मार्कण्डेय, उप जिला निर्वाचन अधिकारी धनराज मरकाम, सहायक स्वीप नोडल रोशन वर्मा ने भी अपनी बाते रखी तथा मास्टर ट्रेनर्स सुनील कुमार झा एवं डीआर साहू ने मतदाता पंजीकरण के लिए फार्म भरने के संबंध में जानकारी दी। प्रशिक्षण में डिप्टी कलेक्टरए सुश्री पिंकी मनहर एवं जिलें के सभी महाविद्यालयों के स्वीप नोडल प्रोफेसर एवं केम्पस एम्बेसडर भी उपस्थित रहें।