
लातेहार : स्वास्थ्य सुरक्षा सप्ताह को लेकर सरकार द्वारा जारी आदेश का उल्लंघन करने वाले तीन दुकान सील।
सीओ रूद्र प्रताप के निर्देश पर की गयी कारवाई
लातेहार :-कोरोना संक्रमण के प्रसार को रोकने के लिए सरकार द्वारा स्वास्थ्य सुरक्षा सप्ताह के तहत जारी आदेश का अनुपालन नहीं करने वाले नंदन-कुंदन क्लोथ स्टोर,नंदन-कुंदन जींस दुकान एवं नंदन-कुंदन किड्स दुकान को सील कर दिया गया। सीओ रूद्र प्रताप ने बताया कि सूचना मिली थी कि स्वास्थ्य सुरक्षा सप्ताह के तहत जारी आदेश का उल्लंघन करते हुए स्टेट बैंक के समीप दुकानें खोली गई है जिसके बाद त्वरित कार्रवाई करते छापेमारी की गई, नंदन-कुंदन क्लोथ स्टोर,नंदन-कुंदन जींस दुकान एवं नंदन-कुंदन किड्स दुकान खुले पाए गए। कार्रवाई करते हुए इन दुकानों को सील कर दिया गया। सीओ रूद्र प्रताप ने कहा कि कोरोना संक्रमण के चेन को तोड़ने के लिए स्वास्थ्य सुरक्षा सप्ताह के नियमों का पूरी तरह से पालन करें l । उन्होंने कहा कि नियम का उल्लंघन करने वालों पर कारवाई की जाएगी ।












