
उत्कृष्ट कार्य के लिये बीएलओ श्रीमती मंजु यदु होंगी सम्मानित
बेमेतरा – शुक्रवार 25 अगस्त को छत्तीसगढ़ के हर संभाग से एक-एक उत्कृ़ष्ट कार्य करने वाले बीएलओ को सम्मानित किया जाएगा। दुर्ग संभाग से बेमेतरा ज़िले की बेमेतरा विधानसभा क्षेत्र के मतदान केंद्र 26 कृषि उपज मंडी की बीएलओ श्रीमती मंजु यदु को उनके उत्कृष्ट कार्य के लिये सम्मानित किया जाएगा। उल्लेखनीय हैं कि निर्वाचन आयोग के निर्देशानुसार उत्कृ़ष्ट कार्य करने वाले बीएलओ के नाम मांगे गए थे। वर्तमान में जिलें में मतदाता सूची पुनरीक्षण का विशेष अभियान, मतदाता जागरूकता और नये मतदाताओं को जोड़ने कार्यक्रम चल रहा हैैैं। इस कार्यक्रम में श्रीमती यदु ने उत्कृ़ष्ट कार्य किया। बीएलओ श्रीमती मंजु यदु कल शुक्रवार को राजधानी रायपुर में सम्मानित किया जाएगा। उनके चयन पर कलेक्टर एवं ज़िला निर्वाचन अधिकारी पीएस एल्मा नेबधाई और शुभकामनाएँ दी।