भाजपा युवा मोर्चा छत्तीसगढ़ के आह्वान पर आज16 जून 2021बस्तर मंडल के भरनी ग्राम में युवा मोर्चा बस्तर के द्वारा भूपेश सरकार के ढाई वर्ष के कार्यकाल में युवाओं से किये वादों पूरे नही करने के विषय को लेकर कार्यक्रम किया गया
कार्यक्रम में मुख्य रूप से लक्ष्मण झा जिला उपाध्यक्ष एवं बस्तर मंडल प्रभारी उपस्थिति थे जिन्होंने कहा के 30 माह के कार्यकाल में इस सरकार ने एक भी युवा को 2500 रूपये भत्ता नहीं दिया केवल युवाओं को ठगा है अब उनके बड़बोले पन की पोल खुल गई है भाजयुमो बस्तर मंडल अध्यक्ष राकेश ठाकुर ने युवाओं के 30 माह की राशी 75000 हजार रुपए को मांगा एवं कहा कि सरकारी खजाने से युवाओं का अधिकार दो युवा मोर्चा के कार्यकर्ताओं ने नुक्कड़ नाटक कर भूपेश के झूठे चुनावी घोषणा पत्र को बताया और साथी युवाओं को जो उन्होंने ठगा है उसका संदेश नुक्कड़ नाटक के माध्यम से दिया साथ ही सभी ने नारा लगा कर विरोध प्रदर्शन किया ।
इस प्रदर्शन में दयाराम बघेल उपाध्यक्ष, रमेश ठाकुर नरेंद्र जोशी महामंत्री पीलू राम कश्यप भुनेश्वर ठाकुर कार्यकाल प्रभारी झल्लू सिंह ठाकुर ,मोहन सिंह चौरसिया मीडिया प्रभारी धनेश्वर नाग सोशल मीडिया प्रभारी नारायण ठाकुर, के एम साहनी, मानसाय बघेल ,सदाशिव ठाकुर, अनिल कुमार बघेल ,प्रह्लाद निषाद, मान सिंह ठाकुर ,देवेंद्र ठाकुर, कार्तिक कश्यप ,फूल सिंह ठाकुर, महेंद्र सिंह ठाकुर युवा मोर्चा पदाधिकारीउपस्थित रहे।
मोहन सिंह चौरसिया ब्लाक बेवरो चिप नीलकुमार बघेल बेवरो चिप बस्तर
