
1 सितम्बर से अम्बिकापुर-रेणुकूट रेल विस्तार को लेकर सरगुजा क्षेत्रीय सर्वदलीय रेल संघर्ष समिति के तत्वावधान में आयोजित रेल जुड़ाव चेतना पदयात्रा को ओबीसी महासभा जिला सरगुजा द्वारा नैतिक समर्थन दिया गया- पंकज गुप्ता जिलाध्यक्ष…………..
1 सितम्बर से अम्बिकापुर-रेणुकूट रेल विस्तार को लेकर सरगुजा क्षेत्रीय सर्वदलीय रेल संघर्ष समिति के तत्वावधान में आयोजित रेल जुड़ाव चेतना पदयात्रा को ओबीसी महासभा जिला सरगुजा द्वारा नैतिक समर्थन दिया गया- पंकज गुप्ता जिलाध्यक्ष…………..
ब्यूरो चीफ/सरगुजा// ओबीसी महासभा छत्तीसगढ़ जिला सरगुजा के संभागीय प्रवक्ता एवं संरक्षक आनंद सिंह एवं जिलाध्यक्ष सरगुजा पंकज गुप्ता द्वारा रेल जुड़ाव चेतना पदयात्रा का नैतिक समर्थन किया गया। नैतिक समर्थन करते हुए सभी समाज के लोगों से अपील की है कि स्वेच्छा से रेल जुड़ाव चेतना पदयात्रा में शामिल होकर अपनी अहम भूमिका निभावें। अम्बिकापुर-रेणुकूट रेल विस्तार को लेकर सरगुजा क्षेत्रीय सर्वदलीय रेल संघर्ष समिति के तत्वावधान में आयोजित रेल जुड़ाव चेतना पदयात्रा हेतु सरगुजा की आराध्य मां महामाया के मंदिर में पूजा अर्चना कर यात्री रेणुकूट के लिए रवाना हुए। यह पदयात्रा 1 से 4 सितंबर तक रेणुकूट से अम्बिकापुर तक आयोजित है, इस पदयात्रा के दौरान रेलवे द्वारा प्रस्तावित समस्त 11 स्टेशनों पर सभा एवं पदयात्रा का आयोजन रेल संघर्ष समिति द्वारा किया जायेगा। 1 सितंबर को रेणुकूट स्टेशन से इस पदयात्रा को शुरू किया जाना है, जहां पर स्थानीय जनप्रतिनिधियों एवं आमजनों की उपस्थिति में सभा का भी आयोजन है, जिसके बाद यात्रा आगे के लिए रवाना होगी।
रेणुकूट को अंबिकापुर से रेल द्वारा जोड़ने के लिए,जन जागरण हेतु की जा रही ‘चेतना पदयात्रा’ कल दिनांक 1 सितंबर को रेणुकूट रेलवे स्टेशन से प्रारंभ होने जा रही है। रेणुकूट रेलवे स्टेशन में प्रातः 10ः00 बजे राज्यसभा सांसद रामसकल पद यात्रियों को संबोधित कर इस अंबिकापुर रेणुकूट रेल जुड़ाव चेतना पदयात्रा का शुभारंभ करेंगे। इस अवसर पर रेणुकूट रेलवे स्टेशन पर एक सभा प्रस्तावित है, जिसमें समाज कल्याण राज्य मंत्री संजीव गौड रॉबट्र्सगंज विधायक भूपेश चैबे,राष्ट्रीय रेल उपयोगकर्ता परामर्शदात्री काउंसिल एन आर यु सी सी रेल मंत्रालय के सदस्य श्रीकृष्ण गौतम, भाजपा के वरिष्ठ नेता राम नरेश पासवान के अतिरिक्त सरगुजा अंबिकापुर से आए सैकड़ो पदयात्री तथा स्थानीय नागरिक शामिल होंगे।