
सरगुजा पुलिस द्वारा सनराइज हायर सेकेंडरी स्कूल मे यातायात जागरूकता कार्यक्रम का आयोजन।
सरगुजा पुलिस द्वारा सनराइज हायर सेकेंडरी स्कूल मे यातायात जागरूकता कार्यक्रम का आयोजन।
नाबालिगो मे यातायात नियमों के प्रति जागरूकता लाने के उद्देश्य से चलाया जा रहा अभियान।
पुलिस अधीक्षक सरगुजा श्रीमती भावना गुप्ता (भा.पु.से.) के निर्देशन मे “पथ सुरक्षा जीवन रक्षा” अभियान के तहत जागरूकता कार्यक्रम।
पुलिस महानिरीक्षक सरगुजा रेंज राम गोपाल गर्ग (भा.पु.से.) के शतत मार्गदर्शन में पुलिस अधीक्षक सरगुजा श्रीमती भावना गुप्ता (भा.पु.से.) के निर्देशन में “पथ सुरक्षा जीवन रक्षा” अभियान चलाकर जागरूकता कार्यक्रम आयोजित किए जाने हेतु दिशा निर्देश दिए गए थे, इसी क्रम में अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक विवेक शुक्ला नगर पुलिस अधीक्षक स्मृतिक राजनाला (भा.पु.से.), यातायात उप पुलिस अधीक्षक कामता सिंह दीवान, यातायात प्रभारी जयराम चेरमाको के नेतृत्व में आज दिनांक 25.11.2022 को सड़क दुर्घटनाओं मे कमी लाने के उद्देश्य से एवं नाबालिगों मे यातायात जागरूकता हेतु सनराईज हायर सेकेन्ड्री स्कूल अम्बिकापुर में करीबन 200 स्कूली छात्र-छात्राओं व शिक्षकों को यातायात नियमों के प्रति जागरूक करते हुए यातायात नियमों के बारे में बताया गया।
अधिकांश दुर्घटनाएं वाहन चालक के लापरवाही, तेज गति, वाहन चलाते समय मोबाईल फोन का उपयोग, नशा का सेवन कर वाहन चलाने तथा यातायात नियमों का पालन न करने के कारण सड़क दुर्घटना हो रही है। जिसे रोकने हेतु यातायात नियमों का पालन किया जाना अत्यन्त जरूरी है। संयुक्त राष्ट्र संगठन के सर्वे के अनुसार सड़क दुर्घटना से हो रही मृत्यु को सीट बेल्ट व हेलमेट के उपयोग मात्र से 42 प्रतिशत तक की कमी लायी जा सकती है।
सड़क दुर्घटना को रोकने हेतु शासन द्वारा संचालित कार्यक्रम गुड समेरिटन के बारे में बताया गया। जिसके तहत सड़क दुर्घटनाओं में आम जनों के द्वारा घायलों को त्वरित उपचार हेतु सहयोग व संसाधन का उपयोग करते हुए प्राथमिक उपचार कराने वाले व्यक्तियों के लिए प्रोत्साहन राशी पांच हजार रूपये को बढाकर दस हजार रूपये किया गया है। तथा आम जनों को सुरक्षित व यातायात नियमों का पालन कर वाहन चलाने हेतु अपील की गई ।
कार्यक्रम के दौरान पुलिस विभाग के अधिकारी कर्मचारी एवं काफी संख्या में छात्र-छात्राएं, शिक्षक शिक्षिका शामिल रहे।