छत्तीसगढ़ब्रेकिंग न्यूज़रायपुर

अनेक मुद्दों को लेकर भाजपा विस्तार से आरोप पत्र तैयार कर रही है : साव

रायपुर. भाजपा आरोप पत्र समिति की बैठक शनिवार को कुशाभाऊ ठाकरे परिसर में संपन्न हुई। बैठक में भारतीय जनता पार्टी के प्रदेश अध्यक्ष अरुण साव ने कहा है कि कांग्रेस की प्रदेश सरकार रोज एक नया भ्रष्टाचार कर रही है, रोज एक नया आरोप प्रदेश सरकार पर लग रहा है, रोज एक नया मुद्दा प्रदेश सरकार देती है जो जनविरोधी होता है। इस सरकार की वादाखिलाफी, भ्रष्टाचार, माफियाराज, नशे का गढ़ आदि अनेक मुद्दों को लेकर भाजपा की आरोप पत्र समिति विस्तार से आरोप पत्र तैयार कर रही है जिसे पार्टी जारी करेगी।

WhatsApp Image 2025-09-25 at 3.01.05 AM

भाजपा के मुख्य प्रदेश प्रवक्ता व पूर्व मंत्री व आरोपपत्र समिति के संयोजक अजय चंद्राकर ने कहा कि प्रदेश की कांग्रेस सरकार अपनी वादाखिलाफी, घपलेबाजी और नाकामियों के कारण पूरे प्रदेश का विश्वास खो चुकी है और अगले विधानसभा चुनाव में प्रदेश की जनता-जनार्दन भूपेश-सरकार के प्रति अविश्वास पर अपनी मुहर लगाने जा रही है। चंद्राकर ने विभिन्न विषयों पर आगे चर्चा करते हुए कहा कि विधानसभा के मानसून सत्र में जनभावनाओं का सम्मान करते हुए भाजपा विधायक दल अविश्वास प्रस्ताव ला रहा है।

mantr
96f7b88c-5c3d-4301-83e9-aa4e159339e2 (1)

प्रदेश प्रवक्ता चंद्राकर ने कहा कि भाजपा विधायक दल अविश्वास प्रस्ताव में अपने अकाट्य आरोपों से न केवल प्रदेश सरकार को निरुत्तर कर बगलें झाँकने को विवश कर देगा, अपितु कांग्रेस व उसकी राज्य सरकार के विरुद्ध चैतन्य जनमत का निर्माण भी करेगा। कांग्रेस और भूपेश सरकार चाहे जितने जतन कर ले, भाजपा के अविश्वास प्रस्ताव पर उसे चर्चा भी करानी पड़ेगी, आरोपों के प्रहार भी झेलने पड़ेंगे, सवाल भी सुनने पड़ेंगे और जवाब भी देने पड़ेंगे। चंद्राकर ने दावा किया कि भाजपा के अविश्वास प्रस्ताव के सामने कांग्रेस व प्रदेश सरकार के तमाम दावे हवा हो जाएंगे और प्रदेश सरकार की झूठ, धोखाधड़ी, छल-कपट और प्रपंच की राजनीति पूरी तरह बेनकाब हो जाएगी।

उन्होंने कहा कि कांग्रेस अध्यक्ष पद पर सांसद दीपक बैज की ताजपोशी पर भी कटाक्ष करते हुए पूछा कि क्या प्रदेश कांग्रेस अध्यक्ष के तौर पर बैज चुनाव तक पूरे छत्तीसगढ़ का दौरा कर पाएंगे? जब तक वे छत्तीसगढ़ को समझेंगे, तब तक तो चुनाव निकल जाएगा। उसके बाद तो उनकी कुछ चलनी नहीं है। प्रदेश सरकार व कांग्रेस में हुए बदलाव का राजनीतिक समीकरणों पर कोई प्रभाव नहीं पड़ेगा। तीन महीने में कांग्रेस अब क्या कर लेगी? कांग्रेस और प्रदेश सरकार में परिवर्तन सिर्फ तीन लोगों मोहन मरकाम, प्रेमसाय सिंह टेकाम और रवीन्द्र चौबे के अपमान का परिवर्तन है। चुनाव में जीत के कांग्रेस के दावों को हवा-हवाई बताते हुए चंद्राकर ने कहा कि कांग्रेस के दावों का कोई आधार नहीं रह गया है। छत्तीसगढ़ में कांग्रेस में वन मैन शो चल रहा है। आज सरकार एक आदमी की है, कांग्रेस को वही एक आदमी चला रहा है और विधानसभा चुनाव के बाद विपक्ष में भी वन मैन शो ही कांग्रेस की नियति रहनी है।

Pradesh Khabar

e6e82d19-dc48-4c76-bed1-b869be56b2ea (2)

Related Articles

Back to top button
error: Content is protected !!