छत्तीसगढ़ब्रेकिंग न्यूज़मनोरंजनराज्यसरगुजा
एक अभिनेत्री के रूप में तेजी से उभर रही है ‘माही’
प्रभा सिंह यादव/ब्यूरो चीफ/सरगुजा// कहा जाता है कि कमल किचड़ में ही खिलता/उगता है, इस बात को चरितार्थ कर रही सरगुजा की बेटी माही सिंह राजपुत। माही इन दिनों अपने यूट्यूब चैनल एमएस इन्टरटेनमेंट चैनल को लेकर चर्चा में है। माही के द्वारा पर्सनालिटी (शख्शियत) बनाई जानी वाली एपिसोड खुब पसंद किया जा रहा है, इसका गणमान्यजनों के मध्य अच्छा प्रतिसाद मिल रहा है। इस चैनल पर दर्शनीय स्थल/सिनेमा की जानकारी और साक्षात्कार तथा केन्द्र/राज्य सरकार की योजनाओं की जानकारी भी लघु फिल्म के द्वारा दी जा रही है। माही सिंह के द्वारा, भेडाघाट, फिल्म- लंगड़ा राजकुमार एक सफर, वरिष्ट रंगकर्मी कृष्णानन्द तिवारी, वृक्ष मित्र ओ.पी. अग्रवाल, लघु फिल्म ‘‘आई मिस यू सुशांत सिंह राजपुत’’ के द्वारा कार्य करके अभिनेत्री और ऐंकर के रूप में तेजी से उभर रही है।