
स्विफ्ट एवं डस्टर कार मे आमने सामने भिड़ंत, ट्रक भी पीपल पेड़ से टकराई
किसी को गंभीर चोट नहीं वाहन पूरी तरह से क्षतिग्रस्त
गोपाल सिंह विद्रोही विश्रामपुर-दो अलग-अलग सड़क दुर्घटनाओं में बाल बाल बचे वाहन सेवा सवार एवं राहगीर पुलिस ने क्षतिग्रस्त वाहनों को मुख्य मार्ग से हटाया
जानकारी के अनुसार आज प्रातः 10:30 बजे अंबिकापुर से आ रही ट्रक क्रमांक सीजी 15 7848 के चालक नशा में मदहोश होकर ट्रक चला रहा था जयनगर आत्मानंद पब्लिक स्कूल एवं शासकीय धान खरीदी केंद्र के पास अंबिकापुर की ओर जा रही बस को देखकर वह अपने ट्रक पर से नियंत्रण खो बैठा कच्चे मकानों को ध्वस्त करते हुए पीपल के पेड़ से टकरा ग ।जयनगर पुलिस ने आरोपी चालक को गिरफ्तार कर जांच पड़ताल प्रारंभ कर दी है। उधर दूसरी घटना में अजब नगर संजय नगर के समीप डस्टर एवं स्विफ्ट कार के आमने-सामने टक्कर से दोनों गाड़ियां बुरी तरह से क्षतिग्रस्त हो गई। इस घटना में भी सवार बाल बाल बच गए। इस मामले की प्रार्थी राजेंद्र बाजपेई आत्मा श्रीदेवी शंकर बाजपेई निवासी बऊडिया कला शाहपुरा मध्यप्रदेश भोपाल जयनगर थाना में शिकायत दर्ज कराई है कि वह अपने डस्टर क्रमांक एमपी 04 सीपी 8483 पर अपने साथियों के साथ सवार होकर 28 फरवरी को घर से निकला था आज सुबह 7 अंबिकापुर की ओर आ रहा था राष्ट्रीय राजमार्ग तिरालिस पर टाटा शोरूम के पास स्विफ्ट कार क्रमांक सीजी 15 .बीए 2370 का चालक आशुतोष जैन अंबिकापुर की ओर जा रहे थे जो लापरवाही पूर्वक मेरे वाहन में ठोकर मार दी जिस कारण से हमारी गाड़ी पूरी तरह से क्षतिग्रस्त हो गई ।इस मामले में जयनगर पुलिस ने मौके पर पहुंचकर कार को एवं स्विफ्ट कार को मार्ग से दोनो वाहनों को हटा कर रास्ता सुलभ बनाया ।इस मामले में अपराध दर्ज कर पुलिस जांच कर रही है।