
नवागढ़ पुलिस ने चोरी गये सामानों सहित आरोपी को किया गिरफ्तार
बेमेतरा – प्रार्थी सोमनाथ राजपूत उम्र 47 साल साकिन गोढीकला थाना नवागढ़ जिला बेमेतरा ने 3 सितंबर को रिपोर्ट दर्ज कराया कि 29 अगस्त के रात्रि 10 बजे खाना खाकर घर में सो गया था, ट्रैक्टर घर के सामने बाड़ी में रखा हुआ था। 30 अगस्त के सुबह सोकर उठा तो देखा उक्त ट्रैक्टर का पलाउ (नास) के भाग कीमती करीबन 7 हजार रूपये को कोई अज्ञात चोर चोरी कर ले गया हैं, जिसका पता तलाश करते रहा परन्तु नहीं मिला, करीबन 1 माह पूर्व में अपने खेत के फसल में पानी सिचाई करने के लिए अपने मोनो ब्लाक पानी सिचाई करने की मशीन को जोगी डबरी के पार में रखा था, 2 सितंबर के सुबह जोगी डबरी में जाकर अपने मोनो ब्लाक मशीन को देखा था, जो शाम में पुन जोगी डबरी अपने मोनो ब्लाक मशीन को देखने गया तो मेरा उक्त मोनो ब्लाक मशीन कीमती करीबन 8 हजार रूपये कुल जुमला 15 हजार रूपये को कोई अज्ञात चोर चोरी कर ले गया हैं, जिसका मैं पता तलाश किया जो गांव के कुछ लोगों के माध्यम से पता चला कि मेरे उक्त चोरी गयी सामान को गांव के वेदप्रकाश राजपूत ऊर्फ भुरू चोरी किया हैं की रिपोर्ट पर थाना नवागढ में अपराध सदर धारा 379 भादवि कायम कर विवेचना में लिया गया। उक्त घटना के संबंध में वरिष्ट अधिकारियो को अवगत कराया गया। जिस पर पुलिस अधीक्षक बेमेतरा श्रीमती भावना गुप्ता के निर्देशन पर अति. पुलिस अधीक्षक पंकज पटेल एवं एसडीओपी बेमेतरा मनोज तिर्की के द्वारा थाना नवागढ प्रभारी निरीक्षक चंद्रदेव वर्मा एवं थाना स्टाफ को आरोपी के विरूद्ध तत्काल कार्यवाही करने विवेचना में लगाया गया। प्रकरण में विवेचना के दौरान आरोपी वेदप्रकाश राजपूत ऊर्फ भुरू को हिरासत में लेकर उक्त चोरी के संबंध में पुछताछ करने पर अपना जुर्म स्वीकार किया। आरोपी के कब्जे से चोरी गयी सामान ट्रैक्टर पलाउ नास के भाग का तीन नग लोहे का टुकड़ा वजनी करीबन 45 किलो ग्राम, एक नग मोनो ब्लाक पानी सिचाई करने का मशीन एवं घटना में प्रयुक्त एक नग लोहे का पेचिस, एक नग लोहे का पाना, एक नग लोहे का आरी ब्लेड को जप्त कर बरामद किया गया। आरोपी वेदप्रकाश राजपूत ऊर्फ भुरू पिता ईश्वर राजपूत उम्र 24 साल साकिन गोढ़ीकला थाना नवागढ़ जिला बेमेतरा को आज 4 सितंबर को विधिवत गिरफ्तार कर न्यायिक रिमांड पर न्यायालय पेश किया गया। उक्त कार्यवाही में थाना नवागढ प्रभारी निरीक्षक चंद्रदेव वर्मा, सउनि तुलाराम देशमुख, आरक्षक अमित यादव, राहुल दुबे, संतोष साहू एवं अन्य स्टाफ की सराहनीय भुमिका रही।