छत्तीसगढ़ पर्यावरण सांस्कृतिक व कलात्मक के साथ-साथ लोकगीत कलाओं के लिए अपनी एक विशिष्ट पहचान रखता है और शोध का विषय है :
(श्री जगदीश पांडे जी संगठन संरक्षक)
संगठन द्वारा लगातार प्रतिभावानाें को मंच व प्रोत्साहन प्रदान किया गया है : (श्री ललित मिश्रा जी संगठन संरक्षक)
वर्तमान समय में हम सभी को अपने जीवन शैली में परिवर्तन के साथ साथ लोगों को प्रोत्साहित करते रहना चाहिए
( डॉ. एस. के. श्रीवास्तव प्राध्यापक, भौतिक शास्त्र)
विविध आयामों में जागरूकता के साथ अध्यात्म व समाजवाद की अवधारणा मनुष्य को प्रेरित करती हैं :
(डा. जय नारायण पांडेय आध्यात्मिक चिंतक एवं अर्थशास्त्री)
मानव कल्याण एवं सामाजिक विकास संगठन के संस्थापक अध्यक्ष उमेश कुमार पाण्डेय जी के द्वारा यह बताया गया की संगठन के तत्वावधान में 22/05/2021 को संगठन का वार्षिक अधिवेशन आनलाइन सम्मान समारोह के रूप में मनाया गया श्रीमती पूनम दुबे जी के द्वार माँ सरस्वती वंदना और श्रीमती आशा पाण्डेय जी के द्वारा छत्तीसगढ़ राज्य गीत की भव्य प्रस्तुति के साथ प्रारम्भ किया गया । इस कार्यक्रम के मुख्य अतिथि आदरणीय डाक्टर एस के श्रीवास्तव जी,प्रोफेसर भौतिक विभाग अंबिकापुर, अध्यक्षता आदरणीय श्री ललित मिश्रा जी राष्ट्रीय अध्यक्ष सर्व ब्राह्मण समाज, विशिष्ट अतिथि आदरणीय श्री ब्रह्मशंकर सिंह वरिष्ट साहित्यकार एवम शिक्षाविद, आदरणीय श्री जयनारायण पाण्डेय जी अर्थशास्त्री एवं शिक्षाविद , अंबिकापुर, आदरणीय श्री सुधीर पाठक जी अंबिकापुर, संरक्षक सदस्य आदरणीय जगदीश प्रसाद पांडेय, आदरणीय अनूप मिश्रा, आदरणीय अरुण मिश्रा, आदरणीय सुनील दत्त मिश्रा, आदरणीय रंजीत सारथी की गरिमामयी उपस्थिति व संबोधन के साथ प्रथम सत्र का संचालन श्रीमती आशा पांडेय प्रदेश अध्यक्ष, द्वितीय सत्र का संचालन सुश्री सुशीला साहू जिला अध्यक्ष रायगढ़ व श्रीमती माधुरी जायसवाल जिला उपाध्यक्ष सरगुजा तथा समापन सत्र का संचालन श्रीमती मंशा शुक्ला प्रदेश सचिव, साहित्यिक मंच के द्वारा किया गया ।
इस अधिवेशन में संगठनात्मक गतिविधियों पर चर्चा व आगामी कार्ययोजन की जानकारी संगठन के संस्थापक अध्यक्ष उमेश पाण्डेय जी के द्वारा प्रस्तुत करने के साथ साथ यह जानकारी दी गयी की संगठन के पदाधिकारियों के द्वारा विभिन्न क्षेत्रों में किए गए कार्यों को प्रोत्साहित करने हेतु वार्षिक अधिवेशन सम्मान समारोह के रूप में ऑनलाइन आयोजित संगठन के सभी संरक्षक सदस्य, प्रबंधन समिति के उपस्थिति में लगभग 102 प्रतिभागियों को उनके प्रस्तावित कार्यक्षेत्र शिक्षा एवं साहित्य , साहित्य, शिक्षा एवं अनुसंधान, कला एवं संगीत, प्रशिक्षण, लेखन, धर्म एवम अध्यात्म, विधिक जागरूकता, नारी सशक्तिसम्मान, पर्यावरण संरक्षण, पत्रकारिता एवम जन जागरण, समाज सेवा, व्यवस्थापन, संगठनात्मक दायित्व व संगठनात्मक आयोजन से संबंधित कार्यकलापों को प्रोत्साहित करने हेतु विगत तीन माह से प्रस्तावित व चयनित सदस्यों से संबधीत जानकारी जिनमे उनके कार्याक्षेत्र, उपलब्धियों को आम जनमानस तक सोशल मीडिया के फेसबुक लइव प्रस्तुती के माध्यम से प्रयास किया जाता रहा है। जिनके अवलोकन करते हुए चयन समिति के द्वारा छत्तीसगढ़ की प्राथमिकता साथ उत्कृष्ट व समाज में प्रेरणा प्रदान करने वाले लोगों के निम्नानुसार सम्मान की घोषणा की गयी ।
जिनमें मनोनीत सदस्य, विशेष आमंत्रित प्रबुद्व जनों के साथ ही प्रतिभागी के रूप में आवेदित प्रतिभावानों को संगठनात्मक उद्देश्यों के अनुरूप मंच प्रदान करने एवं प्रोत्साहित व सम्मानित करने हेतु
जिनमें मानव रत्न सम्मान से वरिष्ठ साहित्कार, श्री जे. एन. मिश्र जी, प्राध्यापक डॉ. एस. के. श्रीवास्तव जी, अर्थशास्त्री डॉ. जय नारायण पाण्डेय जी, वरिष्ठ साहित्कार डॉ. सुधीर पाठक जी, वरिष्ठ सामज सेवक श्री ललित मिश्रा जी, वरिष्ठ साहित्कार एवं शिक्षाविद् श्री ब्रह्मशंकर सिंह जी, वरिष्ठ साहित्कार, एवं लोक गितकार श्री रंजीत सारथी जी, वरिष्ठ साहित्कार, एवं कर्मचारी नेता व अधिवक्ता श्री जगदीश पाण्डेय जी मानव सेवा सम्मान से श्री पवन जैन जी, श्री अनूप मिश्रा जी, श्री अरुण मिश्रा जी, योगेश राजवाड़े जी , डॉ. रामनिवास जी, शोभा त्रिपाठी जी, भैरू सिंह राजपुरोहित जी, मधु माया सिंह जी, अमित गौतम जी , आचार्य श्री दिग्विजय सिंह तोमर जी, राहुल जैन जी, अंजन सिंह जी, नीलेंद्र सिन्हा जी, सतीश पांडेय जी, दीपक सराठे जी, राजेंद्र जैन जी व नीतीश शुक्ला जी,
शिक्षा एवं साहित्य गौरव सम्मान से पद्मा साहू जी, स्नेहलता टोप्पो जी, सुचिता साहू जी, विनोद तिवारी जी , नीरज मिश्रा जी , शिव नारायण देवांगन जी , अंजलि बड़ा जी, कोशिल्या खुराना जी , डॉ मार्गेट कुजुर जी, प्रज्ञा सिंह जी, मधु गुप्ता जी, मंशा शुक्ला जी , नलिनी बाजपेयी जी , सुशीला साहू विद्या जी, अर्चना पाठक जी , रश्मि विपिन अग्निहोत्री जी, आशा उमेश पाण्डेय जी, माधुरी जायसवाल जी, धनेश्वरी देवांगन जी , अंजय कुमार सूर्यवंशी जी, रजनी वैष्णव जी , रामप्रकाश यादव जी ,गीतिका पटेल जी, सावित्री मिश्रा जी , शिक्षा गौरव सम्मान से आशा राजवाड़े जी, खेमराज साहू जी, बिसे लाल जी , देवव्रत देव जी , सुशील कुमार पटेल जी, राकेश टंडन जी. शिक्षा ज्योति सम्मान विनोद कुमार गुप्ता जी, सर्वेश पांडेय जी ,‘ ‘राजकुमार, डायरेक्टर, रवि सोलूशन्स‘‘ जी, हिमांषु पान्डेय जी, अनुराग पांडेय जी साहित्य गौरव सम्मान गणेश यदु संबलपुर जी ,गजेंद्र हरिहारनो डोंगरगाँव जी ,रिजेंद्र गंजीर जी , अशोक यादव जी , मयंक दूबे जी , रश्मि लता मिश्रा जी , शुभ्रा ठाकुर जी , पल्लवी झा जी , नीता झा ,वृंदावन राय सरल जी , चंद्र भूषण मिश्रा जी , सुनील दत्त मिश्रा जी , वर्षा अवस्थी जी , प्रतीक शर्मा जी, संतोष दास जी, सीमा निगम जी, मनोज पाण्डेय जी, मीरा कुमार जी, नारी शक्ति सम्मान अनूपा सिन्हा जी, मिनी पांडेय जी, मनीषा दास जी और सीमा साहू दुर्ग जी मानव कल्याण सम्मान एवं डॉ. दिलीप गुप्ता जी, मानव गौरव सम्मान से आंचल कुमार ओझा जी, राजेश कुमार साहू जी ,श्री आंचल कुमार सिन्हा जी, डॉ स्नेहलता बर्डे जी , डॉ. दीप्ति गौड़ जी , पूनम दुबे जी , बनवासी प्रसाद यादव जी , राजेश प्रताप सिंह जी, डॉ. राहुल आर्य जी, डॉ तरुण धर दीवान, आनंद सिंह यादव जी, कुंज बिहारी सिंह पैकरा जी, डॉ. ए. के. श्रीवास्तव, डॉ अजय पाल सिंह , डॉ. रचना पाण्डेय जी, सीमांचल त्रिपाठी जी , तुलेश्वर कुमार सेन जी, डॉ. रोहित बरगाह जी के साथ डॉ. प्यारे लाल आदिले जी के सम्मान की आनलाइन घोषणा किया गया ।
संगठन के संस्थापक अध्यक्ष के द्वारा सफल आयोजन के लिये आयोजन समिति के सदस्य, प्रबंधन समिति के सदस्य एवं संरक्षक सदस्य व आमंत्रित अतिथियों प्रति आभार व्यक्त किया गया कार्यक्रम की समीक्षा अध्यक्ष श्री ललित मिश्रा जी के द्वारा डा. जय नारायण पाण्डेय जी, डा. ए.के श्रीवास्तव जी के संबोधन के पश्चात अंतिम सत्र में किया गया । साहित्यिक मंच की प्रदेष सचिव श्रीमती मंशा शुक्ला जी के द्वारा आभार व्यक्त करते हुवे सभी सम्मानित सदस्यों के उज्जवल भविष्य की कामना की गयी ।