
नवागढ़ पुलिस ने दो आरोपियों से 8 लीटर कच्ची शराब सहित सामग्री किया जप्त
बेमेतरा – आगामी विधान सभा चुनाव के मद्देनजर पुलिस अधीक्षक श्रीमती भावना गुप्ता के निर्देशन एवं अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक पंकज पटेल, एसडीओपी बेमेतरा मनोज तिर्की, एसडीओपी बेरला तेजराम पटेल, डीएसपी राजेश कुमार झा, डीएसपी श्रीमती कौशिल्या साहू के मार्गदर्शन में बेमेतरा पुलिस द्वारा अवैध शराब, गांजा, नशीली पदार्थो, प्रतिबंधात्मक कार्यवाही, बाउंड ओवर, गुंडा बदमाशों, फरार वारंटीयों एवं सामाजिक सौहार्द बिगाडने वालों पर लगातार कार्यवाही की जा रही है। जिसके तहत 5 सितंबर को थाना नवागढ़ के आरोपी भुवन अंचल का बाडी ग्राम मोतिमपुर एवं आरोपी भुवन अंचल का बाडी ग्राम मोतिमपुर में अवैध रूप से गुड से निर्मित कच्ची शराब बिक्री हेतु निर्मित करने का 2 प्रकरण दर्ज कर 2 आरोपियों के विरूद्ध 34 (1) आबकारी एक्ट के तहत कार्यावाही की गई हैं। आरोपीगणों भुवन अंचल पिता दयालू अंचल उम्र 31 साल साकिन मोतिमपुर थाना नवागढ़, मनीराम चतुर्वेदी पिता रामदास चतुर्वेदी उम्र 45 साल साकिन मोतिमपुर थाना नवागढ के कब्जे से कुल जप्त 8 लीटर गुड से निर्मित कच्ची शराब कीमती 3200 रूपये एवं गैस सिलेंडर, गैस चुल्हा, प्लास्टिक ड्रम, प्लास्टिक बाल्टी एवं अन्य सामान जप्त किया गया हैं। उक्त कार्यवाही में थाना नवागढ प्रभारी निरीक्षक चंद्रदेव वर्मा, प्रधान आरक्षक पंकज सिंह, ओम प्रकाश मनहरे, आरक्षक राहुल दुबे, छोटुराम तेंबुकर, हेमप्रसाद साहू, अमित यादव एवं अन्य स्टाफ की सराहनीय भुमिका रही।