
साजा विकासखंड मे चल रहें कार्यों की सीईओ ने ली समीक्षा बैठक
बेमेतरा – मुख्य कार्यपालन अधिकारी जनपद पंचायत साजा पीएल धुर्वे के द्वारा आज विकासखण्ड में चल रहें समस्त योजनाओं का समीक्षा बैठक आहुत किया गया। जिसमें जनपद स्तरीय अधिकारी, कर्मचारी, समस्त ग्राम पंचायत सचिव व रोजगार सहायक उपथित रहें। बैठक में सामाजिक आर्थिक सर्वेक्षण 2023 (ग्रामीण आवास न्याय योजना) आवासहीन परिवारों एवं स्थायी प्रतिक्षा सूची में शेष हितग्राहियों का पात्रता, अपात्रता के संबंध में ग्राम सभा से अनुमोदन कर कार्यवाही पंजी की छायाप्रति एवं पात्र परिवारों का पंजीयन हेतु दस्तावेज समय-सीमा में जमा करने तथा प्रधानमंत्री आवास योजन-ग्रामीण अंतर्गत वर्ष 2016-23 तक के अप्रारंभ व निर्माणधीन आवासों में सत्प्रतिशत् पूर्णता लाने हेतु संबंधित सचिवों, रोजगार सहायक निर्देशित किया गया। गौधन न्याय योजना के अंतर्गत नियमित गोबर खरीदी, खाद छनाई, रोड किनारे गौठानों में आवारा पशुओं के विचरण में रोकथाम व गौठानों में पशुओं के लिए उचित चारा एवं पानी की व्यवस्था हेतु संबंधित सचिवों को निर्देशित किया गया। विकासखण्ड स्तर मे विभिन्न स्वीकृत निर्माण कार्यो को अतिशीघ्र प्रारंभ कराने हेतु तथा प्रगतिरत निर्माण कार्यों को जल्द से जल्द पूर्ण कराने हेतु संबंधित अनुविभागीय अधिकारी ग्रामीण यांत्रिकी सेवा उपसंभाग साजा, उपअभियंता, तकनीकी सहायक एवं ग्राम पंचायत सचिव को निर्देशित किया गया।