
Ramanujganj: बजरंग दल मटकीफोड़ प्रतियोगिता हुआ संपन्न…
बलरामपुर /ब्यूरो रिपोर्ट/अनिल यादव/ बलरामपुर जिला के रामानुजगंज में अपार जन सैलाब के बीच सम्पन्न हुआ मटकीफोड़ प्रतियोगिता कार्यक्रम में मुख्य अतिथि के रूप में आदरणीय परम सहृदय पूजनीय संत श्री परमात्मानंद गिरी जी महाराज राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ के धर्म जागरण प्रांत अध्यक्ष राजकुमार चंद्र जी एवं पूर्व राज्यसभा सांसद श्री राम विचार नेताम जी के मुख्य अतिथि में कार्यक्रम संपन्न कराया गया बजरंग दल द्वारा आयोजित मटकी फोड़ प्रतियोगिता में हजारों की संख्या में अपार जन्म समूह देखने को मिलाकार्यक्रम में 4 टीम ने भाग लिया जिसमे सही युवा क्लब , पुरनाडीह युवा क्लब , कृष्णनगर युवा क्लब एवं के.पी ग्रुप ने हिस्सा लिया , मटके की ऊँचाई 45 फ़ीट थी जिसे अनेको बार असफल होने पर 35 फिट पर लाया गया जिसके पश्चात चीट कूपन के द्वारा टीम का चयन हुआ जिसमें सही युवा क्लब विश्रमनागर ने तीसरे प्रयास में मटकी फोड़ा। दुर्गा वाहिनी की बहनों के द्वारा शस्त्र प्रदर्शन एवं मुख्य अतिथियों द्वारा भी लठमार मटकी फोड़ खेल कार्यक्रम को आगे बढ़ाया गया। कार्यक्रम का मुख्य रूप से नयन गुप्ता नगर संयोजक , सुशिल मेहरा नगर सहसंयोजक , नेहाल कश्यप , सूरज कश्यप , आकाश ठाकुर , आशीष चौबे , कृष्णा गुप्ता , सौरभ श्रीवास्तव , सत्यजीत सिंह , रितेश कुशवाहा , हरिनंदन ठाकुर , अनमोल केशरी , रविशंकर कुशवाहा , सूरज पासवान , कुंदन , विशाल कश्यप , अमित कश्यप , विद्यासागर पटेल आर्यन कश्यप , राजन शर्मा , यश रवि , पप्पू यादव , यश रवि , अमित कुशवाहा एवं अन्य साथीयों का संचालन में साथ रहा।