
एसपी बेमेतरा ने ली जिलें के समस्त अधिकारियों एवं थाना चौकी प्रभारियों की समीक्षा बैठक
बेमेतरा – मुख्यमंत्री के दिये गये निर्देशों के पालन में पुलिस महानिदेशक अशोक जुनेजा एवं पुलिस महानिरीक्षक दुर्ग रेंज दुर्ग डॉ. आनंद छाबडा के दिशा-निर्देशन पर 10 जुलाई सोमवार को पुलिस अधीक्षक कार्यालय में पुलिस अधीक्षक श्रीमती भावना गुप्ता के द्वारा बेमेतरा जिलें के थानो में पंजीबद्ध चिटफंड कंपनी के विरूद्ध अपराध एवं धोखाधडी व आईटी एक्ट के प्रकरणों का जल्द से जल्द निकाल करने हेतु जिलें के समस्त राजपत्रित अधिकारियों एवं थाना/चौकी प्रभारियों की बैठक लेकर हजारों लोगों से करोडों की ठगी करने वाले चिटफंड कंपनियों के फरार डायरेक्टरों को गिरफ़्तार करने उनकी चल-अचल सम्पत्ति एवं कंपनी के नाम से खरीदे गये संपत्ति का भी चिन्हाकंन कर संम्पत्ति कुर्की कार्यवाही नियमानुसार करने निर्देश दिये तथा चिटफंड कंपनियों से संबंधित और किसी भी चल-अचल संपत्ति की जानकारी मिलने पर तत्काल वरिष्ठ अधिकारियों को सूचित करने के संबंध निर्देशित किया गया।
बेमेतरा पुलिस शासन की मंशा अनुसार चिटफंड कंपनियों के अधिक से अधिक संपत्ति चिन्हांकन कर कुर्की कर निवेशकों को ठगी का पैसा वापस दिलवाने एवं आरोपियो को गिरफ़्तार करने हेतु प्रतिबद्ध हैं। साथ ही धोखाधडी व आईटी एक्ट के प्रकरणों में फरार आरोपियों के विरूद्ध 173 (8) जाफौ के मामलो में शीघ्र विवेचना पूर्ण कर फरार आरोपियों को गिरफ्तार कर न्यायालय पेश करने एवं आईटी एक्ट के प्रकरणों में होल्ड रकम को वापस दिलाये जाने के संबंध में नियमानुसार कार्यवाही करने निर्देश दिये गये। उक्त बैठक में एसडीओपी बेमेतरा मनोज तिर्की, एसडीओपी बेरला तेजराम पटेल, डीएसपी राजेश कुमार झा एवं समस्त थाना/चौकी प्रभारी, एसपी रीडर, साइबर प्रभारी सहित पुलिस के अन्य अधिकारीगण उपस्थित रहें।