
धरा फाउन्डेशन ने किया संतुलित आहार, स्वच्छता, योग का आयोजन
बेमेतरा – पुलिस अनुविभागीय अधिकारी बेरला तेजराम पटेल के सक्रिय सहयोग से एनजीओ धरा फाउन्डेशन द्वारा शासकीय पूर्व माध्यमिक शाला बेरला में बच्चों व शिक्षक शिक्षिकाओं की उपस्थिति में संतुलित आहार, स्वच्छता, योग कार्यक्रम का आयोजन किया गया। साथ ही तनाव रहित जीवन के लिए पर्याप्त नींद व रचनात्मक दिनचर्या की महत्ता को रेखांकित किया। जिससे बच्चें मानसिक व शारीरिक स्वास्थ्य के प्रति जागरूक हों। बच्चों ने अपनें कैरियर से संबंधित प्रश्न किए, जिनका समाधान कर बच्चों को कैरियर गाइड लाइंस दिया गया। धरा फाउंडेशन के सदस्य डॉ. सांत्वना पटेल ने उत्तम स्वास्थ्य के लिए जरुरी आहार विहार के संबंध में जानकारी दी गई। स्कूली बच्चों ने भी अपने खाने पीने की आदतों के बारे में बताते हुए इस कार्यक्रम में सक्रिय सहभागिता निभाई। अंत में संस्था के सदस्यों द्वारा पौष्टिक आहार एवं फलों का वितरण किया गया। पर्यावरण संरक्षण की दृष्टि से प्लास्टिक के नुकसान से आगाह करते हुए संस्था की तरफ से प्रतीकात्मक थैला वितरण कर थैले के उपयोग पर जोर दिया। कार्यक्रम के अंत में स्कूल के प्रधान पाठक ने कार्यक्रम के सफल आयोजन पर आभार व्यक्त कर कार्यक्रम का समापन किया गया। कार्यक्रम में धरा फाउंडेशन के सदस्य एसडीओपी बेरला तेजराम पटेल, श्रीमती कल्पना पटेल, श्रीमती मंजू पटेल, श्रीमती रजनी पटेल, श्रीमती सांत्वना पटेल उपस्थित रहें।