
महर्षी कश्यप जयती को भव्य तरीके से मनाने का निर्णय केशरवानी समाज
रविवार 24 सितंबर को महर्षी कश्यप जयती को भव्य तरीके से मनाने का निर्णय केशरवानी समाज ने लिया है। इस बाबत् केशरवानी समाज की एक बैठक आज शुक्रवार को समाज के अध्यक्ष ताराचंद गुप्ता की अध्यक्षता में अयोजित की गई थी। इसमें यह निर्णय लिया गया है कि 24 सितंबर को महर्षी कश्यप जयंती के दिन धार्मिक अनुष्ठान के उपरांत भोज और शोभा यात्रा निकाली जायेगी। इस संबंध में समाज की बैठकों का दौर लंबे समय से जारी था। लगाता समाज के वरिष्ठजनो से मुलाकात कर उनसे सुझाव लिया गया और कार्यक्रम में सहभागिता का आग्रह किया गया था। आज की बैठक में कार्यक्रम को अंतिम रुप दिया गया। मिटिंग के दौरान केसरवानी समाज के महिला सभा, तरुणा सभा के साथ ही समाज से जुडे सामाजिक कार्यकर्ता और प्रबुद्ध वर्ग मौजूद थे। महिला सभा और तरुण सभा के कार्यकर्ताओं ने भव्य शोभा यात्रा निकालने की जवाबदेही ली है। कार्यक्रम का आयोजन ब्रम्हरोड केसरवानी भवन में होगा। रविवार को केसरवानी भवन से महामाया मंदिर तक शोभा यात्रा आयोजित होगी। केसरवानी समाज के अध्यक्ष श्री ताराचंद गुप्ता ने समाज से आवाहन किया है कि कार्यक्रम में बहुतायत से शामिल होकर इसे सफल बनायें।