
लटोरी पुलिस चौकी के प्रस्तावित भवन भूमि पर से 7लोगो का कब्जा को राजस्व विभाग ने हटाया
लटोरी पुलिस चौकी के प्रस्तावित भवन भूमि पर से 7लोगो का कब्जा को राजस्व विभाग ने हटाया
गोपाल सिंह विद्रोही विश्रामपुर -लटोरी पुलिस चौकी के लिए प्रस्तावित भूमि पर अवैध कब्जे को राजस्व एवं पुलिस विभाग की संयुक्त टीम ने 7 व्यक्तियों द्वारा किया गया अतिक्रमण को हटा दिया।
जानकारी के अनुसार सूरजपुर जिला के जयनगर पुलिस थाना के अंतर्गत आने वाली लटोरी पुलिस चौकी के लिए शासन द्वारा भवन निर्माण के लिए प्रस्तावित भूमि ग्राम अनुजनगर मे प्रस्तावित कर भवन निर्माण हेतु स्वीकृत किया था । जिस पर ग्राम के ही अमानतुल्ला, मोती,सुखन ,शोभित, रामनारायण, सुमन, जमुना 7 लोगों ने कच्चा मकान निर्माण कर भूमि पर कब्जा कर लिया था। जिसका अनुजनगर के निवासियों द्वारा लंबे समय से विरोध किया जा रहा था ।आज राजस्व विभाग के लटूरी उप तहसीलदार नीरज कांत तिवारी, उपतहसिलदार सुशील शुक्ला, आर आई पारस प्रजापति, पटवारी लोचन सिंह, जयनगर टी आई सुभाष कुजूर, भटगांव टीआई शरद चंद्रा, लटोरी चौकी प्रभारी धनंजय पाठक की संयुक्त टीम ने जेसीबी मशीन से शासकीय भूमि को मुक्त करा दिया।